लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम शिया महाविद्यालय के ‘‘के’’ हॉल में आयोजित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ.नीरज बोरा ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (फेज-2) के अंतर्गत आयोजित छात्र-छात्राओं को 1948 स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
इस मौके पर विधायक डॉ.नीरज बोरा ने कहा कि काफी समय पहले डारविन ने कहा था कि इस दुनिया में वही जीवित रहेगा, जो समय के साथ अपने आप को परिवर्तित करता रहेगा। आज के समय में तकनीक लगातार बदल रही है, ऐसे में बदलती तकनीक को सीखते रहना चाहिए।
आज के समय में भारत विश्व में नम्बर एक के स्थान पर है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एक नारा दिया था, ‘‘जय जवान जय किसान’’ उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरन में परमाणु परीक्षण से इस नारे में ‘‘जय विज्ञान’’ को जोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : स्वर्णम अभ्युत्थानम् का शिया पीजी कॉलेज लखनऊ में उद्घाटन
वहीं आज इस नारे को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने इसमें ‘‘जय अनुसंधान’’ को जोड़कर तरक्की के रास्ते खोल दिए। शिया महाविद्यालय के प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तजा शम्सी ने इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विषय का अध्ययन जरूरी है।
वहीं जब बात कानून के अध्ययन की आती है, तो वह बहुत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि विधि के छात्रों द्वारा बोले गए एक-एक शब्द संविधान की हिफाजत और देश की उन्नति के लिए निकलता है। अधिवक्ता व न्यायधीश का कार्य है कि कानून के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाये।
हमें यकीन ही नहीं पूर्व विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं जब कानून के क्षेत्र में जाएंगें, तो वह संविधान व देश हित में कार्य करेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एसएस रजा बाक़री ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में अपनी पढ़ाई और तकनीक को मिलाकर देश को उन्नति की ओर ले जाए।
इस अवसर पर डिजीशक्ति नोडल अधिकारी डॉ.अरमान तकवी, विधि संकायाध्यक्ष डॉ.सै.सादिक हुसैन आब्दी, प्रो.एमके शुक्ला, डॉ.तनवीर हसन, डॉ.मोहसिन रज़ा, निदेशक एससीडीआरसी डॉ.प्रदीप शर्मा, डॉ.अजयवीर, डॉ. एजाज हुसैन, डॉ.नुरीन जैदी व डीजी शक्ति योजना में चयनित छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन वितरण में शामिल हुए।