संयम बने द्वितीय अविजय क्लासिकल शतरंज के चैंपियन

0
139

लखनऊ। संयम श्रीवास्तव ने अंतिम चक्र में प्रयागराज् के अर्णव अग्रवाल को शिकस्त दे कर रविवार को अविजय चेस अकादमी में आयोजित द्वितीय अविजय क्लासिकल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया। संयम ने सभी संभावित 5 अंक अर्जित किये।

सीनियर के के खरे ने कुल 4 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया जबकि 4 अंक अर्जित करने वाले अर्णव के के खरे से टाई ब्रेक स्कोर में पिछड़ कर तृतीय स्थान पर रहे।

पर्णिका गुप्ता महिला वर्ग में, आभास कुमार श्रीवास्तव अंडर 15 आयु वर्ग में, प्रयागराज की अर्चिता अग्रवाल अंडर 13 आयु वर्ग में, प्रणव रस्तोगी अंडर 11 आयु वर्ग में, अग्राथ मिश्रा अंडर 9 आयु वर्ग में तथा आर पी गुप्ता सीनियर 60 में सर्वश्रेष्ठ रहे।

ये भी पढे़ें : टेनिस, वोवीनाम और क्रिकेट के पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here