लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और एनआर लखनऊ सुपर लीग राउंड में

0
239

लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और एनआर लखनऊ डिवीजन ने लखनऊ हॉकी लीग में शानदार प्रदर्शन के साथ लीग दौर में शीर्ष दो स्थान पर काबिज रहते हुए सुपर लीग राउंड में प्रवेश कर लिया।

गोमतीनगर विजयंतखड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर खेले गए लीग दौर के अंतिम मैच में एनआर लखनऊ डिवीजन ने केडी सिंह बाबू सोसायटी को 9-1 गोल से मात दी।

लखनऊ हॉकी लीग

एनआर लखनऊ की ओर से गौरव भारद्वाज ने 5वें, 15वें और 57वें मिनट में मैदानी गोल किए। वहीं रजनीश ने खेल के 21वें, 39वें और 51वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। वहीं शिवम आनंद ने 23वें, 27वें व 50वें मिनट में गोल किए।

ये भी पढ़ें : स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने एनआर लखनऊ डिवीजन को 4-1 गोल से दी मात

केडी सिंह बाबू सोसायटी से राहुल ने 22वें मिनट में एकमात्र गोल किया। लीग दौर में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट 4 मैचों में 3 जीत और एक ड्रा सहित 10 अंक के साथ शीर्ष पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर रही एनआर को 4 मैचों में दो जीत व दो हार सहित 6 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला।

लीग राउंड में तीसरे स्थान पर रही केडी सिंह बाबू सोसायटी के भी दो जीत व दो हार से 6 अंक मिले लेकिन वो औसत में पिछड़ गयी।

हॉकी लीग में गुरुवार से सुपर लीग राउंड के मुकाबले शुरू होंगे। कल पहला मैच स्पोर्ट्स हास्टल बनाम एनआर लखनऊ (दोपहर 2:30 बजे) ओर दूसरा मैच साई बनाम यूपी पुलिस (अपराह्न 4 बजे) के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here