लखनऊ। शहीद मेजर दुर्गा मल्ल फुटबॉल टूर्नामेंट भारतीय गोरखा कल्याण समिति की देखरेख में 20 से 25 अगस्त तक कैंट स्थित दिलकुशा मैदान पर होगा। समिति के सचिव बलराम सिंह थापा ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें खेलेंगी।
लीग का उद्घाटन मैच 20 अगस्त को पुलिस न्यू ब्वायज और एलडीए एफसी के बीच होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 11जीआर के बिग्रेडियर नवदीप सिंह करेंगे।
टूर्नामेंट में सहारा स्टेट, पुलिस न्यू ब्वायज, अलीगंज वॉरियर, मिलानी, स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ यूथ, न्यू ब्वायज, सहारा एफसी, डिवाइन, युवा, डीसीए, एलडीए की टीमें भाग लेंगी।
ये भी पढ़ें : लीफा अलीगंज और सहारा एफसी को पूरे अंक