लखनऊ। सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के तैराक अजीत यादव ने भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित 39वीं सब जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
अजीत यादव ने बालक ग्रुप थर्ड में 100 मीटर फ्री स्टाइल में 01:04.80 सेकेंड के समय के साथ सफलता हासिल की। इस स्पर्धा में कर्नाटक के जस सिंह को स्वर्ण और तमिलनाडु के मोनिष नायडू को कांस्य पदक मिला।
कुशीनगर के रहने वाले अजीत यादव सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र है और वहीं ट्रेनिंग करते हैं। अजीत को इस सफलता के लिए यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह और सचिव रविन कपूर ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें : गौतमबुद्धनगर की सुहानी जैन ने मचाया धमाल, 5 स्वर्ण के साथ व्यक्तिगत चैंपियन