मिलानी एफसी और युवा एफसी फाइनल में, खिताबी टक्कर कल

0
135

लखनऊ। मिलानी एफसी और युवा एफसी ने द्वितीय समीर कुमार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट  में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत से खिताबी होड़ में जगह बना ली। चौक स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में मिलानी एफसी ने ने लीफा एफसी को 1-0 से मात दी।

द्वितीय समीर कुमार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

मैच में दोनों ही टीमों ने एक-दूरे के खिलाफ अटैक की बौछार कर दी। इसी बीच मिलानी से अमित ने 23वें मिनट में तेज शाट खेल टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। पहले हॉफ में मिलानी आगे रही। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने फिर गोल करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। अंत में 1-0 की जीत से मिलानी एफसी ने फाइनल में जगह बना ली।

दूसरे मैच में युवा एफसी ने सहारा एफसी को 3-2 से हराया। टीम से पहला गोल लाल ने 28वें मिनट में दागा। दूसरे हॉफ में युवा एफसी  ने सुभान द्वारा 45वें मिनट में दागे गोल से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें : लीफा अलीगंज और सहारा एफसी को पूरे अंक

हालांकि सहारा एफसी  से अमन ने 48वें मिनट में गोल दाग स्कोर स्कोर 2-1 कर दिया।  युवा एफसी से हर्ष ने 54वें मिनट में विरोधी के डिफेंस में सेंध लगाते हुए टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी।

अंत में  सहारा एफसी से प्रियांश ने 60वें मिनट में गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 3 बजे से मिलानी एफसी और युवा एफसी के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here