लखनऊ अथवा ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो सकती है उत्तर प्रदेश टी-20 लीग

0
170

लखनऊ: उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के पहले सत्र के आयोजन स्थल को लेकर संदेह के बादल मंडराने लगे है, यूपीटी20 लीग ट्रॉफी के अनावरण से इतर पत्रकारों से बातचीत में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बोला कि, अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार लीग की मेजबानी कानपुर के ग्रीनपार्क में होगी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वावधान में टूर्नामेंट 30 अगस्त से 16 सितंबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर होना तय है, स्टेडियम के लिये भारी भरकम शुल्क को लेकर यूपीसीए के पदाधिकारी पशोपेश में है।

खेल निदेशालय के अधीन स्टेडियम के शुल्क को लेकर बातचीत चालू है। यूपीसीए लखनऊ के इकाना स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम को विकल्प के रूप में देख रहा है।

उत्तर प्रदेश का खेल विभाग मुकाबलों के लिए ग्रीन पार्क के किराये के करीब 8.30 करोड़ रुपये मांग रहा है। खेल निदेशालय से शुल्क पर कटौती को लेकर एक राय नहीं बनती है तो टूर्नामेंट को लखनऊ अथवा ग्रेटर नोएडा में कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here