अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर साइकिल रेस का आयोजन 8 मार्च को

0
315
फाइल फोटो : साभार पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन
फाइल फोटो : साभार पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन

लखनऊ। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर साइक्लिंग रेस का आयोजन किया जाएगा।

लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित इस साइकिल रेस की शुरुआत जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर चार से होगी तथा समापन भी जनेश्वर मिश्र पार्क पर होगा।

पीसीए के सचिव व आयोजन सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के अनुसार देश की प्रख्यात साइकिलिस्ट डा.अमृता रंजन को समर्पित इस रेस में प्रतिभाग नि:शुल्क है।

ये भी पढ़े : स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल : लखनऊ के अबु हुबैदा ने युगल में जीता कांसा

इसमें महिला वर्ग में 10 किमी की रेस और पुरुष वर्ग में 15 किमी की रेस आयोजित होगी। उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने और लखनऊ शहर में साइक्लिंग को सुरक्षित बनाने की अपील भी इस रेस से की जाएगी।

इस साइकिल रेस  में 18 साल से ऊपर के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते है। इसके साथ ही रेस में सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनना अनिवार्य रहेगा।  इस रेस को सुबह सात बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here