शालीमार गैलेंट वेस्ट में रूफ टेरेस लेवल पर होंगी सभी सुविधाएं

0
108

लखनऊ। दशकों से रेजिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट में खरीददारों और निवेशकों की उम्मीद पर खरा उतरता शालीमार ग्रुप, लखनऊ का सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट ब्रांड बन चुका है।

शालीमार ग्रुप महानगर इलाके में लखनऊ की पारंपरिक शाही शानो शौकत को जीवंत करने के लिए अपने ग्राहकों के लिए शालीमार गैलेंट वेस्ट पेश कर रहा है जिसमें सभी मुख्य सुविधाएं जैसे स्विमिंग पूल, वेलनेस ज़ोन, सोशल ज़ोन, हैंगआउट ज़ोन आदि टेरेस लेवल पर उपलब्ध होंगे।

शालीमार कॉर्प के होल टाइम डायरेक्टर खालिद मसूद ने कहा, “हम घर खरीदने के इच्छुक खरीदारों के लिए शालीमार गैलेंट वेस्ट पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं। यह प्रोजेक्ट शालीमार समूह की शानदार विरासत का अभिन्न अंग है।

हमें पूरी उम्मीद है महानगर में विकसित यह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट रहने के लिए सबसे अच्छे शहरी परिवेश में विकसित होगा।” शालीमार गैलेंट वेस्ट में भविष्य की योजनाबद्ध आवासीय इकाइयों में कुल (71) अपार्टमेंट हैं जो 2363 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया और 4090 वर्ग फुट के सुपर एरिया के साथ विशाल रहने की जगह प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें : शालीमार कॉर्प बनाएगा वैलेंशिया टावर्स, लखनऊ की होगी सबसे ऊंची बिल्डिंग

ये भी पढ़ें : शालीमार ग्रुप ने की शालीमार गैलेंट वेस्ट की लांचिंग

इनमें आयातित संगमरमर, ऐक्रेलिक इमल्शन और पीओपी वर्क का उपयोग पूरे अपार्टमेंट के सम्पूर्ण भव्यता में योगदान देते हैं। यहां रहने के अनुभव को और अधिक सुरक्षित बनाने के के लिए सभी रेजिडेंशियल यूनिट्स के मुख्य दरवाजे बायोमेट्रिक ताले के साथ प्रीमियम-गुणवत्ता वाले फ्रेम से बने हुए हैं।

शालीमार गैलेंट वेस्ट प्रोजेक्ट के डिज़ाइन में साइट पर उपलब्ध 2.01 एकड़ क्षेत्र का बेहद प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है। दो टावर्स को जोड़ने के लिए एक स्काई ब्रिज का निर्माण किया गया है। साथ ही ग्राउंड और टेरेस लेवल पर यहां के निवासियों के लिए कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

शालीमार गैलेंट वेस्ट की इमारतें न केवल लक्जरी जीवन की सुविधाएँ प्रदान करती हैं बल्कि आसपास सुंदर हरा-भरा वातावरण, वहां रहने वाले लोगों को सुकून प्रदान करता है।शालीमार गैलेंट वेस्ट की कनेक्टिविटी लखनऊ के सभी प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट्स और व्यापारिक केंद्रों से बेहद सुगम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here