सैयद मोदी बैडमिंटन :पीवी सिंधु फाइनल में, हमवतन मालविका से होगी टक्कर

0
231

लखनऊ। रियो ओलंपिक की रजत पदक सहित दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के फाइनल में जगह बना ली।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रही चैंपियनशिप में आज सेमीफाइनल मुकाबले थे जिसमें आज शीर्ष वरीय पीवी सिंधु के खिलाफ दूसरे गेम में पांचवी सीड रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया ने चोटिल होने के चलते मैच छोड़ दिया।

पुरुष एकल के सेमीफाइनल में हारे भारत के मिथुन मंजूनाथ

सिंधु ने 13 मिनट चला पहला गेम 21-11 से जीत लिया। इस गेम में सिंधु ने शुरू में तेज शुरुआत करते हए तेजी से अंक जुटाए। वहीं 4-0 के स्कोर पर प्रतिद्वंद्वी ने भी अंक हासिल किया। पीवी सिंधु ने झन्नाटेदार स्मैश के सहारे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 9-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधु ने 19-10 के स्कोर से लगातार अंक जुटाते हुए 21-11 से जीत दर्ज की।

दूसरे गेम में एवगेनिया ने मैच के दौरान चोटिल हो जाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैच छोड़ दिया जिसके चलते पीवी सिंधु ने अपने दूसरे सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए है।

इससे पहले पीवी सिंधु ने 2017 में सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब जीता था। इसके अलावा विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में सिंधु महिला एकल विजेता रही थी। पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीता था।

पीवी सिंधु की अब फाइनल में हमवतन मालविका भनसोड से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में भारत की ही अनुपमा उपाध्याय को एक घंटा 6 मिनट चले मैराथन मैच में 19-21, 21-19, 21-7 से हराया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा जिसमें मालविका भनसोड पहला गेम गंवा बैठी।

दूसरे गेम में भी एक-एक अंक के लिए चले रोमांचक मुकाबले में मालविका ने 21-9 से जीत दर्ज की। इसके बाद इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को मात देने वाली मालविका ने तीसरे गेम में एकतरफा खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बना लिए और मनचाहे अंक जुटाते हए 21-7 से जीत दर्ज की।

वहीं मिक्स डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी आमने-सामने होगी। इस वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में सातवीं वरीय भारत की ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो ने हमवतन एमआर अर्जुन व त्रिशा जॉली को 60 मिनट चले तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-11 से और टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा ने अक्षन शेट्टी व सिमरन सिंघी को एक घंटा चले मैच में 15-21, 22-20, 21-9 से हराया।

पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को एक घंटा 24 मिनट चले मैच में 21-19, 17-21, 21-9 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें 6-5 से बढ़त बनाने के बाद फ्रांसीसी खिलाड़ी ने बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद मिथुन ने चार बार मैच में बराबरी भी की।

दूसरी ओर अर्नाड ने शानदार कोर्ट कवरेज का सहारा लिया और 19-18 के स्कोर पर गेम प्वाइंट लेते हुए 20-18 का स्कोर किया लेकिन मिथुन ने फिर अंक जुटाते हुए स्कोर 20-19 किया। हालांकि अगली सर्विस पर एक शानदार स्मैश के सहारे अंक जुटाते हुए अर्नाड ने 21-19 से जीत दर्ज की।

दूसरे गेम में भी एक-एक अंक के लिए हुई टक्कर के बाद मिथुन ने 21-17 से जीत दर्ज की। हालांकि निर्णायक व तीसरे गेम में अर्नाड ने 21-9 से जीत के साथ मैच भी जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई।

पुरुष एकल के फाइनल में अर्नाड की टक्कर फ्रांस के ही लुकास क्लेयरबाउट से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में आयरलैंड के नेत नेग्यून को एक घंटा 24 मिनट चले मैच में 15-21, 21-18, 21-15 से हराया।

पीवी सिंधु के अलावा फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय खिलाड़ियों में मिक्स डबल्स में ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो और टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्री वेदा गुरजादा, महिला एकल में मालविका भनसोड, पुरुष डबल्स में कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन गौड़ पंजाला और महिला युगल में त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद रहे।

आज के सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम

मिक्स डबल्स : सातवीं वरीय ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो (भारत) ने एमआर अर्जुन व त्रिशा जॉली (भारत) को 18-21, 21-18, 21-11 से और टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा (भारत) ने अक्षन शेट्टी व सिमरन सिंघी (भारत) को 15-21, 22-20, 21-9 से हराया

पुरुष एकल : अर्नाड मर्केल (फ्रांस) ने मिथुन मंजूनाथ (भारत) को 21-19, 17-21, 21-9 से और लुकास क्लेयरबाउट (फ्रांस) ने नेत नेग्यून (आयरलैंड) को 15-21, 21-18, 21-15 से हराया।

महिला एकल : मालविका भनसोड (भारत) ने अनुपमा उपाध्याय (भारत) को 19-21, 21-19, 21-7 से हराया। शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने पहले गेम में 21-11 की बढ़त बनाई। दूसरे गेम में पांचवी सीड एवगेनिया कोसत्सकाया (रूस) ने मैच छोड़ दिया।

महिला युगल : आठवीं वरीय अन्ना चिंग यिक चेओंग व टेयो मेई झिंग (मलेशिया) ने हरिथा एम.हरिनारायणन व आशना राय (भारत) को 21-18, 21-7 से और सातवीं वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद (भारत) ने लियू यीन युआन व वैलेरी सियो (मलेशिया) को 17-21, 21-8, 21-16 से हराया।

पुरुष डबल्स : छठीं वरीय कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन गौड़ पंजाला (भारत) ने प्रेम सिंह चौहान व राजेश वर्मा (भारत) को 21-10, 21-9 से और आठवीं वरीय मान वेई चांग व केई वून तेई (मलेशिया) ने चौथी वरीय एमआर अर्जुन व ध्रुव कपिला (भारत) को 21-16, 21-12 से हराया।

कल के फाइनल मैच का लाइन अप (मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे)

  • मिक्स डबल्स : सातवीं वरीय ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो (भारत) बनाम टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा (भारत)
  • पुरुष एकल : अर्नाड मर्केल (फ्रांस) बनाम लुकास क्लेयरबाउट (फ्रांस)
  • महिला एकल : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु (भारत) बनाम मालविका भनसोड (भारत)
  • महिला युगल : आठवीं वरीय अन्ना चिंग यिक चेओंग व टेयो मेई झिंग (मलेशिया) बनाम vसातवीं वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद (भारत)
  • पुरुष युगल: छठीं वरीय कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन गौड़ पंजाला (भारत) बनाम आठवीं वरीय मान वेई चांग व केई वून तेई (मलेशिया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here