लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी ने अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिये अभी से तैयारी शुरू करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है।
पार्टी की प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने आज यहां इस आशय की घोषणा करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी सभी तैयारियां गौरव वर्मा की देखरेख में शुरू कर दी गयी है।
चुनाव प्रभारी के तौर पर गौरव वर्मा देश के विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ने वाले हिन्दूवादी विचारधाराओं के संगठनों से गठबन्धन करने और प्रत्याशियों के चयन में प्रमुख भूमिका निभायेंगे।
ये भी पढ़ें : ब्रज भूमि में ”जल ज्ञान यात्रा” के सारथी बने 111 स्कूली बच्चे
उधर लोकसभा चुनाव के प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद गौरव वर्मा ने बताया कि अतिशीघ्र देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव समितियों के गठन के लिये बैठक का आयोजित की जायेगी, जो अपने-अपने राज्यों से हिन्दू समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार कर पार्टी मुख्यालय में अन्तिम मुहर के लिये भेजेगें।