उत्तर प्रदेश के पदम वर्द्धन ने अपने नाम की विजेता ट्राफी

0
83

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट 2023 में उत्तर प्रदेश के पदम वर्द्धन ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।

उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट 2023

पदम वर्द्धन ने ग्रैंड फिनाले में हरियाणा के सुमित गोयल को एक रोमांचक मैच में बड़े अंतर से हराते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित फंचूरा बोलिंग ऐली में संपन्न टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन राउंड के राउंड रॉबिन फार्मेट के ग्रैंड फिनाले में पदम वर्द्धन ने असाधारण कौशल और संयम का प्रदर्शन करते हुए 402 पिनफॉल स्कोर किया। वहीं 75 अंक से पिछड़े हरियाणा के सुमित गोयल 327 के पिनफॉल स्कोर के साथ उपविजेता रहे।

वहीं लचीलापन और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष सिन्हा 357 पिन फॉल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दूसरी ओर खिताब के प्रबल दावेदार रहे दिल्ली के ध्रुव शारदा को 336 पिनफॉल के स्कोर के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। ध्रुव ने शीर्ष पर रहते हुए नाकआउट में प्रवेश किया था। उन्होंने उम्दा खेल दिखाया लेकिन कड़ी चुनौती के बावजूद पिछड़ गए।

उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष सिन्हा को तीसरा व दिल्ली के ध्रुव शारदा को चौथा स्थान

इससे पहले हरियाणा के सुमित गोयल ने दिल्ली के ध्रुव शारदा को मात दी। सुमित गोयल ने शानदार 381 पिनफॉल स्कोर किया तो ध्रुव शारदा 336 पिनफॉल स्कोर ही कर सके। वहीं पदम वर्द्धन ने 361 पिनफॉल स्कोर के साथ यूपी के ही उत्कर्ष सिन्हा को मात दी। उत्कर्ष ने 357 पिनफॉल स्कोर किया।

ये भी पढ़ें : ध्रुव शारदा शीर्ष पर, पदम वर्द्धन, उत्कर्ष सिन्हा व सुमित भी फाइनल में

यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने टेनपिन बॉलिंग में उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने खेल प्रेमी दर्शकों का भी आभार जताया कि जिनके चलते इस टूर्नामेंट को खासी लोकप्रियता मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here