क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की अंपायर एवं स्कोरर परीक्षा में 24 उत्तीर्ण

0
523
साभार : सोशल मीडिया

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से अम्पायरिंग के लिए दो दिन का सेमिनार हाल ही में बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी गोमती नगर लखनऊ में आयोजित हुआ था। इस सेमिनार में 45 परीक्षार्थियों में से तीन महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

अम्पायरों की एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी इस के बाद 20 अगस्त को वायवा हुआ था। इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने शनिवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें 16 अंपायरों व 8 स्कोरर ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

जो लोग परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है वो क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अगले सीजन से होने वाले मैचों में अम्पायरिंग एवं स्कोरिंग करने के योग्य होंगे।

साभार : सोशल मीडिया

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की माने तो आगामी सत्र में मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा सके। आनेवाले सत्र काफी व्यस्त है ऐसे में अंपायर व स्कोरर को सब चीजों को पूरी जानकारी हो व सही फैसला ले सके इसके लिए सभी अंपायर व स्कोरर का दक्ष करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ें : अंपायरिंग व स्कोरिंग सेमिनार में नई पौध को किया जा रहा तैयार

साथ ही एजुकेटर के तौर पर लखनऊ के एसपी सिंह बीसीसीआई लेवल-1 अम्पायर और इंटरनेशनल स्कोरर बीसीसीआई पैनल साथ ही इंटरनेशल स्कोरर बीसीसीआई एवं यूपीसीए पैनल के अम्पयर विकास पांडेय रहे थे।

अम्पायरों की लिस्ट
  • अमन सिंह
  • अरविंद गौतम
  • अशर खालिद
  • देवेश कुलश्रेष्ठ
  • मनीष बंसल
  • मनोज सिंह
  • नवीन चंद्रा
  • निवेदिता त्रिपाठी
  • ऋषभ मजूमदार
  • रोहित कुमार सिंह
  • सचिन कुमार वर्मा
  • शाश्वत शुक्ला
  • शताक्षी अवस्थी
  • शिवांश मेहरोत्रा
  • सिद्धार्थ द्विवेदी
  • विजय कुमार
स्कोररर्स लिस्ट(SCORERS LIST)
  • अब्दुल हादी सिद्दीकी
  • अभिषेक गुप्ता
  • अमन सिंह
  • अनिल कुमार अरोड़ा
  • धर्मेन्द्र शा
  • मोहम्मद इमरान (जूनियर)
  • प्रथुल मेहता
  • सूरज कुमार रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here