लखनऊ। चौक स्टेडियम बी की टीम ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में आज बालक हैंडबॉल के मुकाबलों में चौक स्टेडियम बी ने काकोरी टीम को 7-5 गोल से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा (सचिव फतेहपुर जिला ओलंपिक संघ) एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश सिंह ने किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद ने बताया कि इस जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग ले रही है। लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत पांडेय ने उपस्थित अतिथिगण का स्वागत किया।
टेबल टेनिस में प्रतीक, अपूर्व व दक्ष, कामाख्या, विदवशी व आरणा को खिताब
टेबल टेनिस के मुकाबलों में प्रतीक यादव, अपूर्व व दक्ष, कामाख्या सिंह, विदवशी वर्मा व आरणा ने खिताबी जीत दर्ज की। टेबल टेनिस के बालक एकल में प्रतीक यादव पहले, संस्कार पिल्लई दूसरे, अपूर्व दीक्षित तीसरे, बालक युगल में अपूर्व व दक्ष पहले, ओम सैनी व व्योम रघुवंशी दूसरे स्थन पर रहे।
दूसरी ओर बालिका एकल में कामाख्या सिंह पहले, विदवशी वर्मा दूसरे व रितिका तीसरे स्थान पर रहे। बालिका युगल में विदवशी वर्मा व आरणा पहले, कामाख्या व रिदिमा दूसरे एवं रितिका व श्रेया तीसरे स्थान पर रहे।
टेनिस में ओम यादव को दोहरे खिताब
टेनिस में अंडर-16 आयु वर्ग के मुकाबलों में बालक एकल में ओम यादव, बालक युगल में ओम यादव व काशवी मल्ल, बालिका एकल में तनुश्री पाण्डेय और बालिका युगल में तनुश्री पाण्डेय व आरह शुक्ला ने खिताब जीते।
बैडमिंटन
बैडमिंटन में बालक अंडर-13 एकल में रेहान सैनी, बालक अंडर-19 एकल में आदित्य सिंह, बालक अंडर-13 युगल में रेहान सैनी व प्रद्युम्न मिश्रा एवं बालक अंडर-19 युगल में सूर्यांश त्रिपाठी व कैर मो. विजेता रहे। बालिका अंडर-13 एकल में मंशा राय, बालिका अंडर-19 एकल में वेन्या सिंह, बालिका अंडर-13 युगल में मंशा राय व मितुशी सागर और बालिका अंडर-19 युगल में वेन्या सिंह व त्रिषका सोनकर विजेता रहे।
साफ्ट टेनिस में सासा कटियार चैंपियन
बालिका अंडर-16 साफ्ट टेनिस में सासा कटियार ने पहला, लहर गौतम ने दूसरा, अरूधंति व रायशा कमल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हॉकी
दूसरी ओर बालक हॉकी में चौक स्टेडियम ए, केडीसिंह बाबू स्टेडियम ए, खेलो इंडिया सेंटर ए और बी टीम ने जीत दर्ज की। बालिका हॉकी में केडीसिंह बाबू रेड को वाकओवर मिला। केडी सिंह बाबू ब्लू, स्पोर्ट्स हास्टल ए व बी टीम ने जीत दर्ज की।
भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में संध्या यादव, मारग्रेट, नेहा सिंह चौहान, प्रीति यादव, कल्पना यादव, साक्षी केसरवानी, जैयब खान, पुष्पक थारू, अमन यादव व राज मौर्या ने पहला स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें : बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने दिखाए हाथ