एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : माही, पलक और दो अन्य खिताबी होड़ में

0
323
India's Palak Zambre in action during her 48kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman Jordan on Tuesday, March 8, 2022
India's Palak Zambre in action during her 48kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman Jordan on Tuesday, March 8, 2022

नई दिल्ली: माही सिवाच और पलक जाम्ब्रे ने दो और भारतीय जूनियर लड़कियों के साथ सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जारी 2022 एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारत के जूनियर वर्ग में 21 पदक पक्के

इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल में जगह बनाने वाली अन्य दो मुक्केबाज विनी (50 किग्रा) और यक्षिका (52 किग्रा) हैं। भारत के लिए दिन अच्छी की शुरुआत करते हुए माही ने जॉर्डन की सादेन अलरामही के खिलाफ 46 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

India's Mahi Siwach punches her opponent during a 46kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Tuesday, March
India’s Mahi Siwach punches her opponent during a 46kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Tuesday, March

उसके शक्तिशाली घूंसे मेजबान मुक्केबाज को परेशान करने के लिए काफी थे। उनके मुक्कों के जोरदार प्रहार को देखते हुए रेफरी ने तीसरे राउंड में बाउट रोक दिया। हालांकि इससे पहले माही ने बेहद आक्रामक रुख दिखाया था। इसके बाद पलक 48 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-4 दौर के बाउट के दौरान समान रूप की आक्रामकता दिखाई।

पलक ने कजाकिस्तान की अपनी विरोधी गौखर जरडेन को बिना किसी दिक्कत के 5-0 के एकतरफा फैसले से हराया। फिर विनी और यक्षिता ने भारत की जीत की गति को और आगे बढ़ाया। इन दोनों ने आराम से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। विनी (50 किग्रा) ने जहां आरएससी के फैसले से इराक की दल्या अल-समररे को हराया।

यक्षिका ने कजाकिस्तान की शखनाज तेरझानोवा को 5-0 पराजित किया। अब गत चैंपियन निकिता चंद (60 किग्रा) छह अन्य भारतीय जूनियर लड़कियों के साथ फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी। भारतीय दल ने इस प्रतिष्ठित कॉन्टिनेंटल इवेंट के जूनियर वर्ग में 21 पदक हासिल कर लिए हैं।

India's Palak Zambre in action during her 48kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman Jordan on Tuesday, March 8, 2022
India’s Palak Zambre in action during her 48kg junior girls semi-finals at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman Jordan on Tuesday, March 8, 2022

इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के दोनों आयु वर्ग-युवा और जूनियर- के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं। लड़कियों के वर्ग में 11 मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है जबकि निर्झरा बाना (+80 किग्रा) सीधे फाइनल में खेलेंगी।

जूनियर बालक वर्ग में नौ मुक्केबाजों ने अंतिम-4 चरण में प्रवेश करते हुए अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। सोमवार की रात, देश के युवा पुरुष मुक्केबाज वंशज (63.5 किग्रा) और आनंद यादव (54 किग्रा) ने अपने-अपने अंतिम-8 दौर के मुकाबलों में 5-0 से अंतर से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़े : एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : विश्वनाथ-रमन का अंतिम चार में इंट्री से पदक पक्का

पिछले संस्करण में रजत पदक जीतने वाले वंशज ने ईरान के मोहम्मद पारसी को हराकर अपने लिए लगातार दूसरा पदक पक्का किया जबकि आनंद ने ताजिकिस्तान के बुजुर्गमेखर इक्सानोव को मात दी। इस बीच, 16 मार्च तक चलने वाले इस महाद्वीपीय आयोजन में भारत के आयुष (57 किग्रा), रुद्र प्रताप सिंह (60 किग्रा) औऱ अंजनी कुमार मुमाना (67 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here