कानपुर। कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग के मैचों के सफल संचालन का दायित्व बीसीसीआई और यूपीसीए के मैच रेफरी, अंपायर और स्कोररों पर होगा। आईपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टूर्नामेंट में भी प्रत्येक मैच में मैच रेफरी के अलावा चार अंपायर व चार स्कोरर लगाए जायेंगे।
विभिन्न फ्रेंचाइजी की छह टीमों की यह प्रतियोगिता बीसीसीआई के मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी (मुंबई), रोहित प्रकाश (इलाहाबाद) एवं परविंदर सिंह (मेरठ) की देखरेख में होगी।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : उद्घाटन समारोह में नजर आएंगे बॉलीवुड स्टार्स, यहां होगा लाइव टेलीकास्ट
बीसीसीआई अंपायर – अनुराग राठौर, यूपीसीए के स्टेट पैनल अंपायर एपी सिंह (कानपुर), विजय शर्मा (लखनऊ), सतीश पांडेय (कानपुर), रवि कौशिक (मुजफ्फरनगर), संतोष सिंह (लखनऊ), मोहम्मद आदिल (कानपुर) एवं रोहित यादव (लखनऊ) अंपायरिंग का दायित्व निभाएंगे।
बीसीसीआई पैनल के सभी अंतरराष्ट्रीय स्कोरर एसपी सिंह (लखनऊ), अखिलेश त्रिपाठी (इलाहाबाद), रामजी तिवारी (कानपुर) व विकास पांडेय (लखनऊ) स्कोरिंग करेंगे।