लखनऊ: जीवन रक्षक सुविधाओं से सुसज्जित एडवांस एम्बुलेंस सहित अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आरटीपीसीआर मशीन, आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा लखनऊ छावनी परिषद के सदर बाजार स्थित जनरल अस्पताल के लिए शुक्रवार को दिया गया।
इस अवसर पर को छावनी परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. (प्रो) आर.के.धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई एवं विशिष्ट अतिथि सैफ काजमी, जोनल हेड आईसीआईसीआई बैक लिमिटेड के द्वारा इसे डिजिटल माध्यम से लोकार्पित किया गया।
अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आरटीपीसीआर मशीन की सुविधाएं भी
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने उक्त एम्बुलेंस व चिकित्सीय उपकरणों को सीएसआर फंड से प्रदान किए हैं। अभी तक सदर बाजार स्थित छावनी परिषद अस्पताल में, अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं थीं।
ये भी पढ़े : डीसीजीआई ने लेवोर्मेलॉक्सिफ़ेन के फेज़-1 क्लिनिकल ट्रायल को दी हरी झंडी
अस्पताल में इस सुविधा को स्थापित करने में छावनी परिषद के कर्मी अभिनव गुप्ता एवं श्याम सिंह का अथक प्रयास रहा है जिसके लिए इन दोनों कर्मियों का डॉ. (प्रो) आर.के.धीमन और विलास एच.पवार, मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर डा. (प्रो) आर.के.धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई लखनऊ, विशिष्ट अतिथि सैफ काजमी, जोनल हेड, आईसीआईसीआई बैक लिमिटेड, विलास एच. पवार, मुख्य अधिशासी अधिकारी, लखनऊ छावनी परिषद, पारितोष त्रिपाठी, प्राजेक्ट मैनेजर, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अधिशासी अधिकारी, विलास एच. पवार, छावनी परिषद लखनऊ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।