साई की लड़कियां चैंपियन, 1-0 की हार से एसएसबी का सपना टूटा

0
557

लखनऊ। शुरू से लेकर आखिर तक रोमांचक संघर्ष और एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर ताबड़तोड़ अटैक लेकिन दोनों ही टीमों का आला दर्जे का डिफेंस, इसके चलते लखनऊ हॉकी लीग में महिला लीग के चैंपियन का फैसला एक रोमांचक टक्कर के बाद हुआ।

महिला हॉकी लीग

महिला वर्ग के आज गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साई लखनऊ की लड़कियों ने पिछली बार की विजेता एसएसबी का सपना तोड़कर 1-0 की जीत से खिताब अपने नाम कर लिया।

इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दृसरे के खिलाफ कई शानदार मूव बनाए लेकिन पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भी एक समय ऐसा लगने लगा था कि कोई भी टीम गोल नहीं कर पाएगी।

इसी बीच साई लखनऊ से रूबी ने खेल के 55वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए खेल के 55वें मिनट में गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।

ये भी पढ़ें : लखनऊ हॉकी लीग : एसएसबी की लड़कियां 6-0 की एकतरफा जीत से फाइनल में

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, पूर्व हॉकी ओलंपियन सुजीत कुमार व सैयद अली, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एमएस बोरा सहित लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव और खुर्शीद अहमद ने पुरस्कार वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here