निलेश भट्ट और आद्या सेठ ने जीते दोहरे खिताब

0
167

लखनऊ। इन्फाइनाइट अकादमी की कशिश सक्सेना ने एमजे बैडमिंटन अकादमी, आईआईएसई कॉलेज कैंपस, कल्याणपुर में आयोजित मिस्टर जानी जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब अवंतिका लाल को 21-18, 11-21, 21-18 से हराकर जीता।

इस टूर्नामेंट में नवोदित खिलाड़ियों ने भी जमकर चमक बिखेरी जिसमें आरजे अकादमी के निलेश भट्ट ने बालक अंडर-15 आयु वर्ग में दोहरे खिताब जीते। वहीं केडी सिंह की आद्या सेठ ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का फाइनल जीतने के बाद बालिका अंडर-19 डबल्स में वेन्या सिंह के साथ जोड़ी बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।

निलेश ने अंडर-15 सिंगल्स में वीर भद्र सिंह को 21-12, 21-16 से और डबल्स में निलेश व वीर भद्र की जोड़ी ने स्पोर्ट्स कॉलेज के अभिनव प्रताप सिंह व ऐश्वर्या वर्मा को 21-8, 21-12 से हराया।

टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए विभिन्न वर्गो के फाइनल मुकाबलों में बालिका अंडर-13 सिंगल्स में सुप्रिया, बालक अंडर-13 डबल्स में अथर्व मिश्रा व वर्चस्व सेन, बालिका अंडर-15 सिंगल्स में प्रियांशी गोला (राइजिंग स्टार) (एमजे), बालिका अंडर-19 सिंगल्स में कल्याणी राय (एमजे), बालक अंडर-10 सिंगल्स में तनय सिंह

बालिका अंडर-10 सिंग्सल में स्वतंत्रिका राज, बालिका अंडर-10 डबल्स में प्रगति कुमार व उन्नति कुमार, महिला डबल्स में फरहत जहां व इफरा फातिमा, बालक अंडर-13 सिंगल्स में वर्चस्व सेन (स्पोर्ट्स कॉलेज), बालिका अंडर-15 डबल्स में मनीषा पटेल व त्रिशिका सोनकर, बालक अंडर-17 सिंगल्स में प्रतीक कुमार, बालिका अंडर-17 सिंगल्स में आद्या सेठ, बालक अंडर-19 सिंगल्स में आदित्य सिंह चैंपियन बने।

ये भी पढ़ें : सीआईएससीई क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमके एमजे अकादमी के शटलर्स

दूसरी ओर मास्टर वर्ग में मनिकंदन डी और डा.प्रियंका पाण्डेय ने 35 साल से अधिक आयु वर्ग में पुरुष व महिला सिंगल्स खिताब जीते। मिक्स डबल्स (35 साल से अधिक) में राजेश सहाय व डॉ. ममता अग्रवाल, पुरुष उबल्स (35 साल से अधिक) में रोहित लिखी व एस के पाठक और पुरुष डबल्स (50 साल से अधिक) में अनिल सिंह और शैलेंद्र श्रीवास्तव चैंपियन बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here