लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीम ने बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित 46वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में गत 7 से 12 सितंबर तक टीम और व्यक्तिगत वर्ग के मुकाबले खेले गए।
टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से पराजित किया। इसमें बालक एकल में आयुष शेट्टी (कर्नाटक) ने अंश विशाल गुप्ता (उत्तर प्रदेश) को 21-10, 18-21, 21-15 से हराया।
फिर दूसरे युगल में तुषार सुवीर और निकोलस नाथन राज की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोरा और अर्श मुहम्मद को 22-10, 21-19 से हराया।
ये भी पढ़ें : डेविस कप : लखनऊ आई मोरक्को टीम, 16 सितंबर से मेजबान भारत के खिलाफ मैच
उत्तर प्रदेश टीम में दिव्यम अरोरा, मो. अर्श, नीर नेहवाल, अंश विशाल गुप्ता, हर्षित तोमर, दक्ष गौतम और उज्जवल थे। टीम कोच एंड्रा मुलजया (इंडोनेशियाई कोच) और मुकुल भारद्वाज रहे।
वहीं मैनेजर की भूमिका में आनंद खरे और रूपल आनंद थे। खिलाड़ियों की सफलता पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष नवनीत सहगल और सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह ने बधाई दी