लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा यूपी नान ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधन में पंजा कुश्ती का रेफरी सेमिनार स्थानीय सीएसआई में आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव डॉ.वीपी सिंह ने प्रभिागियों को प्रशिक्षण दिया एवं पंजा कुश्ती खेल की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षको का स्वागत किया तथा लखनऊ जिला एसोसिएशन के सचिव मुकेश बहादुर द्वारा प्रशिक्षण के बाद प्रैक्टिकल मैच एवं लिखित परीक्षा कराई गई।
ये भी पढ़ें : यश ताइक्वांडो अकादमी के पदक विजेता प्लेयर्स सम्मानित
परीक्षा परिणाम यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना ने घोषित किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी सफल पाये गये।
इस सेमिनार में प्रतिभागी रेफरी में सुधीरकान्त पाण्डेय, संतोष कुमार, अचिन्तया सिंह, सुधांषुतोष पाण्डेय, महेन्द्र यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश सिंह, रज़ा हुसैन, अनवर हुसैन, राघवेन्द्र मिश्रा, ज़फर ज़ैदी, मनीष यादव, जय प्रकाश श्रीवास्तव व सीमा देवी रहे।