जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप : उत्तर प्रदेश फाइनल में, झारखंड को 2-0 से दी मात

0
133

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेली जा रही डॉ बी सी राय ट्रॉफी जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में झारखंड को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

इस मैच में आज दोनों टीम छोटे-छोटे पास से एक दूसरे पर आक्रमण करती रही लेकिन कोई गोल नहीं कर पा रही थी। पहले हॉफ में दोनों टीमे कोई गोल नहीं कर सकी।

दूसरे हॉफ में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी बदली रणनीति के साथ उतरे। यूपी से 58वें मिनट में मोहम्मद नदीम ने 30 गज से शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद खेल के 74वें मिनट में निरंजन शाही ने उत्तर प्रदेश के लिए दूसरा गोल दागा।

ये भी पढ़ें : पहली बार बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा सुब्रतो कप फुटबॉल

बताते चले कि कि 2018 में उत्तर प्रदेश जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की विजेता रही है। उस समय विजेता टीम के कोच इरफान जमा खान इस समय भी यूपी टीम के कोच है। अब इतिहास दोहराने से एक जीत दूर उत्तर प्रदेश टीम 15 सितंबर को फाइनल मैच 15 सितंबर को खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here