डेविस कप : ट्रैक सूट में सीएम योगी, ड्रा खोलकर बताया मैचों का शेड्यूल, पढ़े रिपोर्ट

0
138
Yogi Adityanath @myogiadityanath

लगभग 23 वर्षों के बाद डेविस कप के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही है। नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता के भारत और मोरक्को के बीच मैच 16 और 17 सितंबर को विजयंत खंड गोमती नगर के टेनिस कोर्ट पर होंगे।

बोले सीएम- डेविस कप के मैचों से प्रदेश के युवाओं को खेलों के लिए मिलेगी प्रेरणा 

इसकी पांच कालिदास मार्ग पर हुई  ड्रॉ सेरेमनी में सीएम योगी भगवा रंग का ट्रैक सूट पहनकर शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम योगी ने इस आयोजन को उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत स्मरणीय क्षण बताया। उन्होने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से और मोरक्को से आए हुए खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के अंदर इस आयोजन के साथ जुड़ने में आनंद की अनुभूति होगी और आपके खेलों के माध्यम से देश और प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने और इसके माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी।

सीएम ने ड्रॉ खोलकर मैचों के शेड्यूल के ऐलान के साथ डेविस कप के लिए लखनऊ आए विशिष्ट अतिथियों को ओडीओपी उपहार देकर सम्मानित किया। इनमें पूर्व टेनिस लीजेंड विजय अमृतराज भी शामिल रहे। इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया और उन्होंने सीएम योगी के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया।

ये भी पढ़ें : मोरक्को को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे भारतीय खिलाड़ी

मोरक्को से भिड़ने वाली भारतीय टीम का खुलासा करते हुए, राजपाल ने कहा कि, दिग्गज रोहन बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, युकी भांबरी, शशिकुमार मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। इस दौरान कई अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

सीएम ने भारत और मोरक्को के विशिष्ट अतिथियों को ओडीओपी उपहार देकर किया सम्मानित 

इस अवसर पर भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान राजपाल ने आगे कहा कि यह रोहन बोपन्ना का आखिरी डेविस कप टाई है, इसलिए उन्हें खेलते हुए देखने का शानदार मौका होगा। जूनियर और इस खेल में आने की इच्छा रखने वाले प्लेयर्स के लिए बॉल बॉय या वालंटियर बनने का यह एक अच्छा अवसर है।

मोरक्को के खिलाफ भारत की चुनौती की शुरुआत करेंगे मुकुंद

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन, यूपी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल एवं मोरक्को टेनिस से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही भारत व मोरक्को टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ी:
  • भारत :- सुमित नांगल, शशिकुमार मुकुंद, दिग्विजय प्रताप सिंह, यूकी भाम्बरी, रोहन बोपन्ना, कैप्टन रोहित बोपन्ना
  • मोरक्को:- एलियट बेन्सेरियत, यस्साइन डिलमी, एडम मॉउंडीर, वालिद अहोडा, यूनुस लालामी कैप्टन मेहंदी ताहिर
ये रहा डेविस कप का ड्रॉ
  • पहला सिंगल मैच : मुकुंद शशि कुमार वर्सेज लीनी यसीन
  • दूसरा सिंगल मैच : सुमित नागल वर्सेज मुंडीर एडम
  • डबल्स मैच : रोहन बोपन्ना-युकी भांबरी वर्सेज बेंचेट्रिट इलियट-ललामी लारोसी यूनिस
  • तीसरा सिंगल मैच  : सुमित नागल वर्सेज लीना यसीन
  • चौथा सिंगल मैच : मुकुंद शशि कुमार वर्सेज मुंडीर एडम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here