CTDDR2022 : ड्रग डिस्कवरी रिसर्च में वर्तमान रुझानों पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

0
392

लखनऊ। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई), लखनऊ के तत्वावधान में आगामी 12 से 14 मार्च तक 8वीं ड्रग डिस्कवरी रिसर्च में वर्तमान रुझानों पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। इस बारे में डॉ.डी.श्रीनिवास रेड्डी (निदेशक सीएसआईआर-सीडीआरआई) ने बताया कि संस्थान का एक अति प्रतिष्ठित एवं औषधि अनुसंधानकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय सम्मेलन हर तीसरे वर्ष होता है।

सीडीआरआई में 12 से 14 मार्च तक आठवें संस्करण का होगा आयोजन

इस बार आठवें सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र संबंधित रोग/विकारों, विशेष रूप से कार्डियो-मेटाबोलिक रोग एवं  न्यूरोडीजेनेरेशन रोग, अस्थि स्वास्थ्य और कैंसर रहेगा जिसमें इस क्षेत्र में बीमारियों पर होने वाले मौलिक अनुसंधान के साथ साथ वर्तमान समय में हुई अत्याधुनिक एवं नवीनतम प्रगति पर विस्तार से चर्चा रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि संगोष्ठी में इस बात पर भी चर्चा होगी की कि दवा की खोज और विकास के लिए औषधीय रसायन विज्ञान, सिंथेटिक जीव विज्ञान और प्राकृतिक उत्पाद रसायन विज्ञान के साथ रोग जीव विज्ञान के उन्नत ज्ञान को कैसे एकीकृत किया जाए ताकि यह मानव जाति के लिए और अधिक लाभकारी हो सके।

डॉ. प्रेम एन. यादव (आयोजन सचिव) और डॉ. दीपांकर कोले (सह-आयोजन सचिव) ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह आयोजन हाइब्रिड मोड में (भौतिक (फिजिकल) और आभासी (वर्चुअल) दोनों प्रकार से) आयोजित किया जा रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के प्रतिष्ठित शोधकर्ता संगोष्ठी में अपना अनुसंधान प्रस्तुत करेंगे, तथा भारत और विदेशों के अनेक चुनिंदा युवा वैज्ञानिक और पीएच.डी. छात्र फ्लैश वार्ता और पोस्टर सत्रों में अपने अभिनव (नवीन) शोध कार्य पर प्रकाश डालेंगे।

उन्होंने आगे उल्लेख किया कि सम्मेलन में लगभग 700 प्रतिभागी (400 ऑनलाइन मोड और 300 ऑफ़लाइन मोड में) भाग ले रहे हैं। इस दौरान आमंत्रित व्याख्यान और फ्लैश वार्ता के अलावा 200 से अधिक शोध पोस्टर प्रदर्शित हो रहे हैं।

ये भी पढ़े : फाइटोफार्मास्युटिकल उत्पाद पिक्रोलिव के तीसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी

संगोष्ठी के उद्घाटन पर प्रोफेसर शिव कुमार सरीन (निदेशक, लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली) 12 मार्च को ड्रग एवं हर्बल प्रोडक्टस की वजह से होने वाली लीवर इंज्यूरीज़ (घावों) पर उद्घाटन भाषण देंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर भाबातोष विश्वास (निदेशक, सीटीवीएस, वुडलैंड्स अस्पताल, कोलकाता) भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

दूसरी ओर उद्घाटन के बाद एजिंग एसोसिएटेड कार्डियो-मेटाबोलिक डिसऑर्डर” पर एक विशेष सत्र तथा मेजर डिप्रेशन एंड क्रॉनिक पैन पर भी एक सत्र होगा। अगले दो दिनों में अन्य नौ सत्रों में मानव स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए समय पर, अभिनव और प्रभावकारी समाधान तैयार करने के उद्देश्य से विविध अनुसंधान क्षेत्रों को एक साथ लाकर दवा की खोज की बहुआयामी जटिलता को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here