73वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना

0
67

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज प्रातः हनुमान सेतु मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन हेतु पूजन अर्चन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ गणेश वंदन व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भी पूजन किया और प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा हम सब की इच्छा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ विश्व का नेतृत्व करें। भारतीय जनता पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही हैं। जिसमें सेवा के काम रचनात्मक, काम और पार्टी के संघटनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से हम लगातार सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सनातन देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है।I.N.D.I.A गठबंधन के लोग लगातार सनातन को लज्जित और अपमानित करने का काम कर रहे हैं। यह लोग भगवान श्री राम को नहीं मानते हैं और हमारे धार्मिक ग्रंथो को, साधु संतो को अपमानित करने का काम करते हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित , महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ,रजनीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, शैलेंद्र राय डब्बू व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा महानगर कार्यालय में हवन पूजन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वे जन्मदिन के उपलक्ष में लखनऊ महानगर के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय पर मंत्रोच्चार द्वारा हवन पूजन किया।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा आज प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ महानगर के सभी शक्ति केंद्रों में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार का पीएम के जन्मदिन पर ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल का अनूठा उपहार

महानगर अध्यक्ष ने कहा मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज के शुभ दिन के अवसर पर महानगर अध्यक्ष के नवीन दायित्व का कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर रहा हूं।

इस अवसर पर एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि नगर मंत्री यू एन पांडे , मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here