मालिनी अवस्थी के गीतों पर झूम कर नाच उठे दर्शक

0
86

लखनऊ। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2023 के दूसरे दिन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका एवं पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा लोक संगीत व भजन की शुरुआत मेरे घर में पधारों गजानन…, गणपति को लग जहिये नजरिया…,जय गणेश देवा जय गणेश देवा…, डम डम डमरू बजावे से किया जिसे सुनकर पंडाल में उपस्थित दर्शक झूम उठे।

बीबीडी में चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव-2023 का दूसरा दिन

लोक संगीत की श्रृंखला में सइया मिले लरकइया मै का करूं, रेलिया बैरन पिया के लिये जाये रे आदि से खचाखच भरे पंडाल में श्रोता झूम झूम कर नाच उठे। आज पंडाल की शोभा देखते बनती थी, जैसे ही उनकी टीम ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत की वैसे ही दर्शकों की तालियां खुद बा खुद बजने लगी।

इस अवसर पर उनकी टीम द्वारा लोक नृत्य किया गया। आज इस महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया।

आज की सायंकालीन महाआरती में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास और देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की।

इस अवसर पर अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कल होने वाले कार्यक्रमों में 21 सितम्बर को श्री ओंकार शंखधर एवं उनके ग्रुप द्वारा भावपूर्ण भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : श्री गणेश महोत्सव में शानदार गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here