माध्यमिक विद्यालयी बॉक्सिंग में लालगंज जोन का दबदबा

0
300

लालगंज रायबरेली। जिला माध्यमिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता लालगंज कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जिसमे जिले के माध्यमिक विद्यालयों से 60 बालक,बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शारीरिक शिक्षक जीआईसी अटौरा बुजुर्ग के मोहम्मद अनीस व सुरेश बहादुर सिंह शारीरिक शिक्षक श्री जगन्नाथ मिश्र इण्टर कालेज पूरे भैरो मिश्र ने सयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में लालगंज जोन का दबदबा रहा।

जिले के पांच जोन से खिलाड़ी शामिल हुए। सभी विजेता खिलाड़ियों को रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अध्यक्ष मुजफ्फर आलम सचिव संत लाल ने प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।

विजेता खिलाड़ियों में बालिका अंडर-14 वर्ष में माही यादव, श्रेया सिंह, पल्लवी, खुशी साहू, रिया सिंह ने स्वर्ण पदक, निधि मेहरा, विधि मेहरा ने रजत पदक प्राप्त किया। बालिका अंडर-17 वर्ष में दिव्या कुमारी, पूर्णिमा पटेल, उन्नति सोनी, आयुषी गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वैष्णवी गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : अब दो चरणों में होगी लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप

अंडर-19 वर्ष में अनामिका यादव, दीक्षा जितेंद्र जादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालक अंडर-14 वर्ष में अनिकेत कुमार, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद जिशान, शौर्य, जितेंद्र जाधव ने स्वर्ण पदक जीते।

बालक अंडर-17 वर्ष में सुयश शुक्ला, राज बाबू, अमित मीना, शिवांश गुप्ता, हर्ष शेर बहादुर, समीप सिंह, आर्यन श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक व सुनील, अमन यादव, मोहित साहू ने रजत पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में अखण्ड दीप सोनकर, पूनम यादव, डिम्पी तिवारी, महताब आलम, जितेंद्र प्रजापति, अनूप कुमार, अभिषेक सोनकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर अताउर रहमान, सलमान खान, अनुराग मौर्य, पुष्पेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, वंदना गुप्ता, प्रणव कुमार, राम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here