लखनऊ। क्लैट, आईपी मैट, सीयूईटी एवं कैट जैसी अन्य अग्रणी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अग्रणी संस्था कॅरियर लॉचर ने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला को कॅरियर लॉचर के निदेशक अभिषेक सिंघानिया एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक लाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।
ये भी पढ़ें : राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल ने किया आनंद द्विवेदी का भव्य स्वागत
आईआईएम कोलकाता से आये एके श्रीनिवास ने प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों एवं समय प्रबंधन पर विभिन्न तकनीकों से महत्वपूर्ण टिप्स दिये। कार्यशाला में लगभग 450 प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे। अंत में 25 मेधावी बच्चों को लकी ड्रा के आधार पर पुरस्कार भी दिया गया