लखनऊ। चीन के होंगझाऊ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स-2022 में लखनऊ के निशीथ दीक्षित डाइविंग की स्पर्धा में टेक्निकल ऑफीशियल की भूमिका निभाएंगे।
एशियन गेम्स में डाइविंग की स्पर्धा 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी जिसके लिए निशीथ मंगलवार को चीन के लिये रवाना हो गये।
उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर ने बताया कि निशीथ उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन और स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के डाइविंग के क्वालीफाइड ऑफीशियल हैं।
ये भी पढ़ें : सेंट पैट्रिक हाई स्कूल, झारखंड ने फिर जीता सुब्रतो कप फुटबॉल का खिताब
वर्तमान में खेल विभाग में लखनऊ में तैनात निशीथ ने हाल ही में वर्ल्ड डाइविंग रिफ्रेशर कोर्स भी पूरा किया है और वो वर्ल्ड एक्वेटिक बॉडी फिना के डाइविंग जज के पैनल में भी हैं। इस उपलब्धि के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह और सचिव रविन कपूर सहित अन्य पदाधिकारियों ने निशीथ को बधाई दी।
इसके साथ ही सचिव रविन कपूर ने सचिव खेल सुहास एलवाई और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत ही कम समय में निशीथ दीक्षित से संबंधित सभी कागजी कार्रवाई पूरी की।