सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए “हर घर सोलर अभियान” 2 अक्टूबर से 

0
130

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर यूपीनेडा द्वारा सोलर एनर्जी पालिसी-2022 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यवसायिक) लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा “हर घर सोलर अभियान” पूरे माह आयोजित होगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती से प्रारम्भ होकर पूरे माह चलेगा अभियान

लखनऊ एवं वाराणसी सोलर सिटी में होने वाले इस अभियान के बारे में निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने बताया कि ‘हर घर सोलर अभियान’ के अंतर्गत पहला बूट कैम्प लखनऊ के विकासभवन में तथा वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया जाएगा।

पहला बूट कैम्प विकास भवन लखनऊ एवं वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट होगा 

उन्होने बताया कि उपभोक्ताओ के हित में आयोजित इस कैम्प में आवासीय एवम् व्यवसायिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न विभागों के सम्बधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

कैम्प के दौरान सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के सम्बन्ध में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया तथा नेट-मीटर की स्थापना की प्रक्रिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : अयोध्या के प्रमुख पार्कों में लगेगा 2.5 किलोवाट क्षमता का सोलर ट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here