मॉडल जी-20 में प्रतिभाग कर रहे महाविद्यालयों को लाटरी के माध्यम से देशों का आवंटन

0
164

लखनऊ। शिया कॉलेज में 10 अक्टूबर को मॉडल जी-20 का आयोजन होना है। इस मॉडल जी-20 में प्रतिभाग कर रहें महाविद्यालयों को लाटरी के माध्यम से देशों का आवंटन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के मौलाना मिर्जा अतर लाइब्रेरी में दोपहर को 1ः00 बजे आयोजित किया गया।

इस तरह के आयोजन का उद्देश युवाओं में अंतराष्ट्रीय राजनीतिक समक्ष को विकसित करना है। जिसके फलस्वरूप देश के युवाओं में अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रहें बदलाव के प्रति सजगता विकसित हो सके।

शिया कॉलेज में 10 अक्टूबर को मॉडल जी-20 का आयोजन

चालन कर रहें डॉ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस जी-20 देशों का लाटरी द्वारा महाविद्यालयों का चयन गया। इसमें देशों के प्रेसीडेंट, प्राइम-मिनिस्टर, फाइनेंस मिनिस्टर, का रोल प्ले करेंगे और प्रतियोगिता के विषय से संबंधित वार्ता करेंगे।

ये भी पढ़ें : सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए “हर घर सोलर अभियान” 2 अक्टूबर से 

यह आयोजन पूर्व में कभी भी महाविद्यालय द्वारा आयोजित नहीं किया गया। यह जिम्मेदारी शिया महाविद्यालय को दी गई है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शबीहे रजा बाकरी, बोर्ड मैम्बर डॉ.एसएस तकवी, डॉ.नगीना बानो, डॉ.सीमा राना, डॉ.रजा शब्बीर सहित कर्मचारीगण मौजूद रहें।

लाटरी के माध्यम से चयनित महाविद्यालय इस प्रकार है:-
  • अर्जेंटीना-अमीरूदौला इस्लामिया कॉलेज
  • आस्ट्रेलिया-नेशनल पीजी कॉलेज
  • ब्राजील-खुन खुन जी महिला महाविद्यालय
  • कनाडा-शिया महाविद्यालय
  • चीन- करामत हुसैन महिला डिग्री कॉलेज
  • फ्रांस-राम स्वरूप यूनिवर्सिटी
  • जर्मनी- लखनऊ विश्वविद्यालय (लॉ संकाय-2)
  • भारत- लखनऊ विश्वविद्यालय (पब्लिक एडमिन)
  • इंडोनेशिया-यूनिट लॉ एण्ड डिग्री कॉलेज
  • इटली- शिया महाविद्यालय (द्वितीय टीम)
  • जापान- आईटी कालेज
  • मेक्सिको -बीएसएनवीपीजी कालेज
  • रूस-स्कूल मैनेजमेंट ऑफ साइंस
  • सऊदी अरब- श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज
  • दक्षिण अफ्रीका-लखनऊ विश्वविद्यालय (लॉ संकाय)
  • दक्षिण कोरिया- चरक इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन
  • तुर्किए-इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी
  • यूनाइटेड किंगडम- लखनऊ विश्वविद्यालय (इकोनॉमिक्स)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका- कृष्णा देवी महिला विद्यालय
  • यूरोपीय संघ- लखनऊ विश्वविद्यालय (कला संकाय)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here