विक्रम सिंह ओवरऑल विजेता, महिला गोल्फ में सृष्टि धवन चैंपियन

0
99

लखनऊ। विक्रम सिंह ने लखनऊ गोल्फ कोर्स पर खेले गए लिन्नुनराता (Linnunrata) आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के छठें सीजन की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीत लिया।

लखनऊ गोल्फ क्लब पर शनिवार को खेले गए मुकाबलों में विक्रम सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको छाड़ दिया। दूसरी ओर महिला गोल्फरों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में डा.सृष्टि धवन ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट में समरवीर सिंह बिष्ट जूनियर वर्ग में विजेता रहे।

लिन्नुनराता (Linnunrata) आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट छठां सीजन

सीनियर वेटरन में आरएन सिंह और वेटरन में हर्ष कुमार रस्तोगी ने पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में हैंडीकैप श्रेणी के मुकाबलों में 0-9 हैंडीकैप में ऋषि खन्ना विजेता, अजय कत्याल उपविजेता, 10-14 हैंडीकैप में विकास टंडन विजेता, रजनीश सेठी उपविजेता एवं 15-18 हैंडीकैप में अशोक गुप्ता विजेता व अशोक कुमार उपविजेता रहे।

महिला गोल्फर की श्रेणी में डा.सृष्टि धवन ने सिद्धांगना सिंह को पछाड़ कर ट्राफी जीती जबकि सिद्धांगना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

जूनियर वर्ग में समरवीर सिंह बिष्ट पहले, शिवांक सिंह दूसरे, सीनियर वेटरन में आरएन सिंह पहले, एसएस आहलूवालिया दूसरे एवं वेटरन में हर्ष कुमार रस्तोगी पहले व डा.सुधीर कपूर दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर फोरबॉल के मुकाबलों में 100 लोगों ने हिस्सा लिया।

इसमें आदेश सेठ, पंकज अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, अजीत सिंह, गौतम आहलूवालिया, अशोक बांबी, एपी सिंह, विश्वास स्वरुप अग्रवाल, संतोष कुमार चौरसिया, आयुष रस्तोगी, नवीन चरन, पवन सागर, स्वदेश कुमार सिंह, धीरज सिंह, श्रेय सिंह और अमन टंडन, उपेंद्र नंदा, विक्रम सिंह, संजय भसीन व डा.सृष्टि धवन विजेता चुने गए।

ये भी पढ़ें : लिन्नुनराता (Linnunrata) आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का छठां सीजन कल लखनऊ में

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में व्यूनो ग्रुप के मेंटर आरिफ निसार, निदेशक अभयदीप सिंह मुत्ती, निदेशक ऑपरेशन व्यूनो ग्रुप राहुल भार्गव, प्रबंध निदेशक वीएमएसपीएल वीसी राय, जी बाइट के निदेशक संजीव माथुर और लखनऊ गोल्फ क्लब के कप्तान आदेश सेठ व सचिव संदीप दास ने पुरस्कार वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here