लखनऊ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में तीसरी उत्तर प्रदेश वार्षिक एथलेटिक्स (अंडर-23) चैंपियनशिप 4 और 5 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित की जायेगी।
इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ एथलेटिक्स टीम की घोषणा सोमवार को हुई। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार लखनऊ टीम शानदार प्रदर्शन को तैयार है। खिलाड़ी पदक जीतने के लिए दमदार प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें : गांधी जयंती पर पैदल चाल में चंद्रमणि त्रिपाठी और शिवानी सिंह अव्वल
लखनऊ टीम
पुरुष: अनुभव यादव (जैवलिन), आकाश (हाई जम्प और लांग जम्प), सार्थक पाण्डेय (400 मीटर), विजय कुमार (400 मीटर और लांग जम्प), बृजेश यादव और विशाल कुमार (1500 मीटर), दीपक कुमार वर्मा (शॉटपुट और डिस्कस), अखिलेश सिंह और आकाश (5000 मीटर),प्रमोद और आदित्य यादव (800 मीटर), अभिजीत यादव (200 मीटर और 100 मीटर), अमन पाल (200 मीटर), शिव कुमार (100 मीटर), इस्लाम अली और राहुल गुप्ता (10000 मीटर), मनोज यादव (10 किमी वॉक),
महिला: असना सिद्दीकी (डिस्कस), कोमल तिवारी (3000 मीटर), शिल्पी पाण्डेय (100 मीटर हर्डल), ज्योति (10 किमी वॉक), अलफिशा बानो (800 मीटर), सुधा यादव (3000 मीटर स्टीपल चेज), अस्मिता सिंह (जैवलिन