लखनऊ। प्रदेशीय महिला टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में 11 से 13 अक्टूबर तक लखनऊ में होगा। इसमें केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टेनिस के मुकाबले 11 से 12 अक्टूबर और हॉकी के मुकाबले 11 से 13 अक्टूबर तक कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में होंगे।
इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ मंडल की टीम के चयन के लिए ट्रायल 6 अक्टूबर को गोमती नगर विजयंत खंड स्थित मिनी स्टेडियम में होंगे। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों की उम्र 31 दिसंबर 2023 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से अयोध्या में
आगामी प्रदेश स्तरीय महिला बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लखनऊ टीम के चयन के लिए ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। इसमें 6 अक्टूबर को जिला व 7 अक्टूबर को मंडलीय ट्रायल होंगे।
ट्रायल में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी के अनुसार प्रदेश स्तरीय महिला बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 से 12 अक्टूबर तक अयोध्या के डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में होगी।
ये भी पढ़ें : कम्बाइंड मीडिया की लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में इंट्री