लखनऊ में स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के मुकाबले 12 से 15 अक्टूबर तक

0
167

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी मैदान पर किया जा रहा है।

फिट एक्स इंडिया आइकन के तत्वावधान द्वारा आयोजित बालक वर्ग में अंडर-20 व अंडर-16 आयु वर्ग में आयोजित इस लीग में कई प्रमुख स्कूल व अन्य संस्थानों की करीब 62 टीमें प्रतिभाग करती दिखेंगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की एसपीएल-2023 के लोगो की लांचिंग

इस लीग के लोगो की लांचिंग अपने आवास पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की और उन्होंने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।

दूसरी ओर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपीएल के संयोजक अमिताभ सिन्हा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लखनऊ के कई प्रमुख स्कूल और अन्य संस्थान भाग ले रहे है। स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग को बॉक्स क्रिकेट लीग के नाम से जाना जाता है।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 12 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 62 टीमों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

अमिताभ सिन्हा ने बताई कि इस लीग में पांच-पांच ओवर के मुकाबले होंगे जबकि हर टीम में पांच के आलावा एक रिजर्व खिलाड़ी भी रहेगा। वहीं मुकाबला टाई होने पर फैसला सुपर ओवर में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को कई ग्रुप में बांट कर मैच कराये जायेंगे।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी से इकाना रचेगा इतिहास, आईसीसी भी सुविधाओं से काफी खुश

दूसरी ओर लीग के मेंटर डा.रूपेश कुमार (चेयरमैन लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक्स एसोसिएशन) एवं डा.नीरज जैन (पूर्व प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग) ने जानकारी दी कि बॉक्स क्रिकेट मैच दिल्ली जैसे शहरों में काफी फेमस है लेकिन अभी लखनऊ में इसके बारे में कम जानते हैं।

इस पहल के माध्यम से हमारी कोशिश रहेगी कि स्कूली बच्चों को आउटडोर एक्टिविटीज में शामिल किया जाये।उन्होंने बताया कि मैचों के साथ कमांडो गेम,मनोरंजन और फिटनेस गेम्स को शामिल किया जायेगा। आयोजन में प्रतिभागियों व टीमों आदि के अलावा, 10,000 से अधिक खेल प्रेमी व समर्थकों तथा दर्शकों के आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here