सामाजिक सरोकारों से आजीवन जुड़े रहे डीपी बोरा : ब्रजेश पाठक

0
149

लखनऊ। वरिष्ठ राजनेता रहे डीपी बोरा की जयंती पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे आजीवन सामाजिक सरोकार से जुड़ कर लोगों के कल्याण का काम करते रहे। श्री बोरा सदैव छात्रों की चिंता करते थे और हर मूवमेंट में रास्ता दिखाते थे।

जयंती पर याद किए गए पूर्व विधायक डीपी बोरा

पूर्व विधायक डी.पी. बोरा की 83वीं जयंती पर शनिवार को लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित मान लान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि वर्ष 1985 से 1992 तक मैं लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के हितार्थ सक्रिय रहा।

 

उस दौरान बोरा ने मुझे प्रोत्साहित किया और हर चुनाव में मदद भी की। पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

शिविर का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डा. नीरज बोरा ने डीपी बोरा के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ किया।

शिविर में 116 दिव्यांगजन में 21 लाख 92 हजार के 179 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, बैसाखी, छड़ी, ब्रेल किट, सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, कान की मशीन, कृत्रिम अंग और कैलिपर्स शामिल थे।

इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लखनऊ उत्तरविधान सभा क्षेत्र के लगभग तीन सौ लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जनता की सेवा को ही अपना धर्म माना और समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहे। उन्होंने लखनऊ में न केवल दर्जनों बस्तियां बसाईं अपितु लखनऊ से दो बार विधायक निर्वाचित होकर सदन में आम अवाम की आवाज को बुलन्द किया।

116 दिव्यांगों में ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरणों का वितरण

भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि डी.पी. बोरा ने सेवा के माध्यम से जनता को परिवार के रुप में जोड़ा और जनता ने भी उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना।

उन्होंने सत्ता को सुख का नहीं अपितु सेवा का माध्यम बनाया। सिंह ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है तथा स्वनिधि योजना और विश्वकर्मा योजना से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में विशेष मदद मिल रही है।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक मेजबानी को नवाबों का शहर तैयार

भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने डीपी बोरा को समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा का कीर्तिमान स्थापित करने वाला बताया।

शिविर को संबोधित करते हुए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने निगम द्वारा दिव्यांगजन के लिए पुनर्वास साधन और कृत्रिम अंग घटकों के निर्माण व आपूर्ति के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि निगम ने लखनऊ में भी अपना रीजनल केन्द्र स्थापित किया है जहां से पात्र दिव्यांग सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर पंकज बोरा, बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की निदेशक बिन्दू बोरा, डा. शिवांगी बोरा, वत्सल बोरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में चन्दौली के भाजपा जिलाध्यक्ष काशी सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, राम औतार कन्नौजिया, रमेश तूफानी, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, लवकुश त्रिवेदी, सुदर्शन कटियार, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय, पार्षदगण सीबी सिंह,

अनुराग मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, अवधेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, रंजीत सिंह, राघवराम तिवारी, दीपक लोधी, मान सिंह यादव, पृथ्वी गुप्ता, स्वदेश सिंह, लुबना अली खान, सौरभ तिवारी, अंकुश बाजपेयी

पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत, रुपाली गुप्ता, अनूप सिंह, विनोद बाजपेयी, रामकृष्ण यादव, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह आदि के साथ ही नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, शैलेन्द्र मौर्य, सुनील अग्रवाल, आशीष गुप्ता, गौरव अवस्थी, योगेन्द्र सिंह, देवशरण वर्मा, सागर सक्सेना,

अमित सिंह चौहान, दिव्यांशी शुक्ला, नम्रता सिंह, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, प्रशान्त वर्मा, रिक्की सिंह, अमित सोनकर, अतुल मिश्रा, रीता सिंह, नीतू सिंह, अवधेश कुमार, अजय वर्मा, विनय गुप्ता, छत्रपाल गौतम, नैमिष सोनी, आशीष शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी रहे मौजूद :

शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र विशेषज्ञ डा. एससी सुन्द्रियाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अभय सिंह, ईएनटी विशेषज्ञ डा. अजय प्रताप सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. आरसी गुप्ता, संतोष कुमार पाल, रवि लाल, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू और अजीम खान, जिला दिव्यांगजन विभाग की ओर से सुनील कुमार, डल्ला राम के साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

मिली आत्मनिर्भरता की चाभी :

गोमती नगर निवासी राजेश कुमार को शिविर में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिली। राजेश ने बताया कि वे अब वे जोमैटो से जुड़कर डिलिवरी ब्वाय का काम करेंगे। इसी प्रकार कैम्पवेल रोड निवासी जरदोजी कारीगर अजीम को अब आने जाने में असुविधा नहीं होगी।

इंटौजा निवासी विवेक इलेक्ट्रानिक का काम करते हैं जिनको मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से काम में और अधिक सुगमता होगी। मडियांव गांव निवासी अनिल मौर्य का बायां हाथ नहीं था जिन्हें शिविर में कृत्रिम हांथ लगाया गया, वहीं डालीगंज निवासी संजू सोनकर को कृत्रिम पैर लगाकर चलवाया गया। शिविर में आए दिव्यांगों ने मोदी और योगी सरकार की खुलकर प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here