विभाजन का सर्वाधिक दंश झेलने वाले सिंधी समाज का देश की तरक्की में योगदान अनुकरणीय

0
185

लखनऊ। खेलों के कारण ही हमारे अन्दर टीम स्प्रिट, डिसिप्लिन और डिसीजन मेकिंग की क्षमता विकसित होती है, जो मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने में सबसे ज्यादा सहायक है।

सरोजनीनगर में शहीद हेमू कलानी के नाम पर चौराहे के निर्माण व मूर्ति की स्थापना का एलान, विधायक निधि से प्रदान करेंगे 10 लाख

कोविड के दौरान खेल गतिविधियों में भारी कमी आई, बच्चे घरों में कैद हो गये। आउटडोर गतिविधियाँ कम होने के कारण लाइफ स्टाइल डिसीजेज बढ़ी हैं। यह विचार व्यक्त किये हैं सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने, मौका था सिंधी प्रीमियर लीग के शुभारम्भ का, जहाँ वे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

खेलों से विकसित होती है टीम स्प्रिट, डिसिप्लिन और डिसीजन मेकिंग की क्षमता – डॉ. राजेश्वर सिंह

एक तरफ जहाँ पूरे देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप की धूम है, वहीँ मंगलवार को राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पार्क में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (युवा विंग) यूपी और लखनऊ चैप्टर द्वारा आयोजित 4 दिवसीय सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते और चौके- छक्के लगाते नजर आये। इस अवसर पर सिंधी समाज के बारे में बोलते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि विभाजन की विभीषिका सबसे ज्यादा सिंधी समाज ने सहा।

सिंध प्रान्त पाकिस्तान में चला गया, बटवारे के समय जो लोग भारत आये उन्होंने सरकार से सबसे कम सहायता लेकर देश की तरक्की में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। सिंधी समाज भारत की जीडीपी, इनकम टैक्स और चैरिटी में सबसे ज्यादा योगदान देता है।

इस अवसर पर मात्र 20 साल की आयु में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारी हेमू कुलानी को याद करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने, उनकी स्मृति में सरोजनी नगर में भव्य चौराहे के निर्माण, मूर्ति की स्थापना और एक सड़क का नामकरण करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें : डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सिंधी प्रीमियर लीग का शुभारम्भ

इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने का एलान भी किया। साथ ही सिंधी समाज को उनके साहित्य को प्रोत्साहन दिलाने व सिंधी एकेडमी के लिए बजट बढवाने हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आसूदाराम आश्रम के संत शहजादा साईं मोहनलाल, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (युवा विंग) के अध्यक्ष प्रेम खत्री, राजू खत्री, विवेक लदानी, वीरेन्द्र खत्री, अजय नेमला, शिव चावला, वासुदेव चावला और विकास श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here