लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और यूनिसेफ के बीच एक वैश्विक साझेदारी के तहत बच्चों, युवाओं और सभी से लैंगिक समानता के लिए बी ए चैंपियन मुहिम शुरू की गई है।
इसी उद्देश्य के चलते लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और बल्लेबाज क्विटन डी कॉक और एडेन मार्कराम ने बच्चों के साथ क्रिकेट में जमकर शॉट लगाए।
दरअसल क्रिकेट4गुड पहल के तहत बच्चों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से मिलने का मौका मिल रहा है। दुनिया भर में लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी और यूनिसेफ की साझेदारी में क्रिकेट4गुड पहल शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें : बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ इकाना की पिच की भी होगी अग्निपरीक्षा
क्रिकेट4गुड आईसीसी का वैश्विक समुदाय आउटरीच कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए क्रिकेट की विशाल शक्ति और पहुंच का लाभ उठाना है।
यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के प्रमुख डॉ. ज़कारी एडम ने बच्चों को खेल का आनंद लेने और अपने घरों, स्कूलों और समुदायों में बाल अधिकारों और लैंगिक समानता के लिए नेतृत्व, टीम भावना का पाठ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।