मारवाडी समाज के युवा भवन में होगी कैंसर जाँच लैब, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण भी होगा

0
429

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से साल 2021-2022 की अंतिम प्रांतीय बैठक का आयोजन गोमतीनगर के एक प्रतिष्ठित होटल में मारवाड़ी युवा मंच की अवध शाखा की ओर से किया गया। उसमें सर्वसम्मति से नीलेश अग्रवाल टाटा को युवा भवन का प्रदेश संयोजक बनाया गया।

मारवाडी युवा मंच के सहयोग से  सौ करोड़ की लागत से बनेगा युवा भवन

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विष्णु रूंगटा ने कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान की अपार सफलता के लिये अंजू लाठ को सम्मानित भी किया। टाटा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में लगभग सौ करोड़ की लागत से विशाल युवा भवन बनाया जा रहा है।

युवा भवन में कैंसर जाँच लैब और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण अस्पताल के साथ ही विश्वस्तरीय पुस्तकालय भी होगा। प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया मारवाड़ी युवा मंच बीते 25 वर्षों से देश में 780 से ज्यादा शाखा खोल चुका है। कन्या भ्रूण संरक्षण, पर्यावरण, राजनैतिक चेतना के साथ साथ विकास के कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

नीलेश टाटा बनाये गये अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के प्रदेश संयोजक

प्रांतीय महामंत्री अखिलेश अग्रवाल एवं अवध लखनऊ शाखा के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने अब तक लाखों कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण करवा चुका है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में मारवाड़ी युवा मंच हर साल लगभग 50,000 यूनिट रक्तदान करता है।

ये भी पढ़े : राजनाथ सिंह का प्रयास, आलम नगर वार्ड में पारा क्रॉसिंग पर शीघ्र बनेगा ओवर ब्रिज

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, स्मिता लोहिया, कैलाश मित्तल, पंकज अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री, निकुंज केडिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री संजीव अग्रवाल, अवध शाखा के चेयरमैन नीलेश अग्रवाल (टाटा), अवध के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, मंत्री पूनीत तुलसियान के साथ लखनऊ शाखा के चेयरमैन नीरज अग्रवाल, लखनऊ की अन्य शाखाएं श्रद्धा शाखा तथा मुस्कान शाखा के काफी सदस्य मौजूद थे।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष लोहिया, भूतपूर्व अध्यक्ष विष्णु रुंगटा एवं विभिन्न शाखाओं से अंजू  लाठ पुनीत तुलसियान वर्तिका अग्रवाल तनुज गर्ग जूही टेकरीवाल दीप्ति मित्तल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here