शिया कॉलेज : बीएससी टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट की 60 सीटों पर प्रवेश इस तारीख से

0
219

लखनऊ। शिया कॉलेज में बीएससी टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट की 60 सीटों पर प्रवेश 16 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। इस पाठ्यक्रम को संचालित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजना के अंतगर्त लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्धता दी गई है।

इस कोर्स में 12वीं पास विज्ञान, कला व वाणिज्य के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम रोजगार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

इस कोर्स में छात्र-छात्राओं को पर्यटन और होटल मैनेजमेंट व उद्योग के विभिन्न क्षेत्र जैसे- होटल प्रबंधन, रिसॉर्ट प्रबंधन, पर्यटन प्रबंधन, और यात्रा/परिवहन प्रबंधन, एवं फूड एंड बेवरेज प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : शिया कॉलेज में हुई युवामन्थन मॉडल जी -20 अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता 

कोर्स से छात्र-छात्राओं को पर्यटन और होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में रोजगार के अवसर में अपार संम्भावनाएं प्राप्त होगी। जिसमें रोजगार के अवसरों में होटल प्रबंधक, पर्यटन अधिकारी, टूर गाइड, और फूड एंड बेवरेज मैनेजर आदि हैं।

कोर्स समन्यवक प्रोफेसर बीबी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस कोर्स की न्यूनतम फीस प्रति सेमेस्टर 25000/- रूपये है।

इस नवीन रोजगार परक पाठ्यक्रम में अध्ययन के दौरान छात्र-छात्राओं को सम्बंधित क्षेत्र के निपुण प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा एवं कोर्स के अंतिम सत्र में छात्र-छात्राओं को लगभग 9000/- रूपये का स्टाइपेन्ड मिलेगा और प्लेसमेंट का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं को नियुक्ति भी प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here