एसएमपीएस लिटिल किंग्स, एसडब्लूएस वारियर्स, बाल निकुंज और फाइव फाइटर्स अगले दौर में पहुंची

0
118

लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को नजारा एकदम बदला हुआ था जहां के कवर्ड एरिया के अंदर बनी पिच पर स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के मुकाबलों का आयोजन बाक्स क्रिकेट लीग के तौर पर किया जा रहा है।

स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 में दूसरे दिन खेले गए कई रोमांचक मुकाबले

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी मैदान पर खेली जा रही लीग के मुकाबलो में दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

 

75 बाई 45 के बाक्स एरिना में शॉट लगाते दिखे स्कूली खिलाड़ी

इसमें एसएमपीएस लिटिल किंग्स, एसडब्लूएस वारियर्स,  बाल निकुंज और फाइव फाइटर्स ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। इससे एक दिन पूर्व गुरुवार को विभिन्न् टीमों के खिलाड़ियों के बीच क्वालीफाइंग मैच कराए गए थे।

कमांडो गेम, मनोरंजन्, फिटनेस गेम्स व फन गेम्स का भी हुआ आयोजन

फिट एक्स इंडिया आइकन  के तत्वावधान में आयोजित लीग का पहला मैच फाइव फाइटर्स बनाम बीएनईएस थंडर्स के बीच खेला गया जिसे फाइव फाइटर्स ने 49 रन से जीता।

फाइव फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बीएनईएस थंडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन ही बना सकी। फाइव फाइटर्स की जीत में लवकुश ने दो विकेट लिए। बीएनईएस थंडर्स  के विशेष ने लगातार दो छक्के मारे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

वहीं एसडब्लूएस वारियर्स ने एसएमपीएस सुपर किंग्स को 37 रन से हराया। एसडब्लूएस वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। जवाब में एसएमपीएस सुपर किंग्स की टीम 31 रन ही बना सकी थी।

एसएमपीएस लिटिल किंग्स ने एलआईपीएल पलटन को 6 विकेट से हराया। एलआईपीएस पलटन द्वारा दिए गए 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएमपीएस लिटिल किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए।

एक अन्य मैच में कंचन ने रेड टाइटन को हराया। टीम की जीत में अभय ने 3 विकेट झटके वही सौरभ ने 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा बाल निकुंज ने बीएनईएस वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

स्कूल क्रिकेट के इस रोमांचक संस्करण में पांच खिलाड़ियों वाली टीमों के बीच 5-5 ओवर के मुकाबले खेले गए और हर टीम में 1 रिजर्व भी खिलाड़ी था जिसमें 75 बाई 45 के बाक्स एरिना में खिलाड़ी जीत हार के लिए जोर-आजमाईश कर रहे थे।

यहां रन लेने के नियम भी बड़े अनूठे थे। इसमें एरिना की बाउंड्री पर चारों ओर छक्के, चौके और दो रन के कार्ड बोर्ड लगे थे। अब जिस बल्लेबाज का शॉट जिस बोर्ड पर लग जाता था। उसे उतने ही रन मिल जाते थे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के मुकाबले 12 से 15 अक्टूबर तक

इसके अलावा स्कूली बच्चों की फिटनेस की परख और उनको उत्साहित करने के लिए विभिन्न तरह के कमांडो गेम, मनोरंजन और फिटनेस गेम्स जैसे रॉक क्लाइंबिंग, बॉल बैलेंसिंग व फन गेम्स का आयोजन किया गया। इनमें 25 बच्चों ने विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक इनाम अपने नाम किए।

स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के संयोजक अमिताभ सिन्हा ने बताया कि स्कूली बच्चों को आउटडोर एक्टिविटीज में शामिल करने के लिए हमने इस लीग का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि बॉक्स क्रिकेट मैच अभी लखनऊ में कम प्रचलित है। हम आने वाले वाले समय में इस तरह के और भी आयोजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here