भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मानस विहार पूर्वांचल नगर पार्क में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की।
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक 11 कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं समेत 500 से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को भोजन प्रसाद अपने हाथों से परोसा।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विधान है। इस अवसर पर हवन पूजन के साथ मां दुर्गा की आराधना व पूजन भी किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कन्या पूजन कार्यक्रम में आयोजक आशीष मिश्रा गुड्डू, उपाध्यक्ष राकेश सिंह ,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीता नेगी, पार्षद रिचा मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा,आदर्श मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कोविड त्रासदी में पुलिस ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : हर्ष वर्धन अग्रवाल