37वें राष्ट्रीय खेल : हरियाणा ने नेटबॉल में झटके दोहरे स्वर्ण पदक

0
357

पणजी: महाराष्ट्र की दीपाली गुरसाले ने यहाँ गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भारोत्तोलन में महिलाओं के 45 किलोग्राम वर्ग में स्नैच और टोटल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) के प्रशांत कोली ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्नैच राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

भारोत्तोलन में दीपाली और प्रशांत ने नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीते स्वर्ण पदक

भारोत्तोलन यहां कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज, पंजिम में खेला जा रहा है। चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक हासिल किया। तेलंगाना की टी. प्रिया दर्शिनी ने कांस्य पदक हासिल किया।

दीपाली ने कोमल कोहर का 74 किलोग्राम का स्नैच रिकॉर्ड और झिल्ली डालाबेहेरा का 164 किलोग्राम का कुल रिकॉर्ड तोड़ा।

चंद्रिका तरफदार ने झिल्ली के 94 किलोग्राम के क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पुरुष वर्ग में प्रशांत कोली ने मुकुंद अहेर के 114 किलोग्राम के स्नैच रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। आंध्र प्रदेश के एस गुरु नायडू ने कांस्य पदक जीता।

दीपाली गुरसाले

महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने कुल 177 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की प्रीति ने कुल 174 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया, जबकि 45 किलोग्राम में पूर्व एशियाई चैंपियन झिल्ली दलबेहेरा ने 167 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

चंद्रिका तरफदार ने 45 किलोग्राम में क्लीन एंड जर्क नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

एसएससीबी के चारु पेसी ने 61 किलोग्राम पुरुष वर्ग में कुल 267 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जो असम के सिद्धांत गोगोई से केवल एक किलोग्राम अधिक था जिन्होंने रजत पदक जीता। महाराष्ट्र के सुभम टोडकर ने कुल 263 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

प्रशांत कोली

महिलाओं के 55 किलोग्राम केटेगरी में, मणिपुर की फामडोम रानीबाला देवी ने कुल 196 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पश्चिम बंगाल की श्रबानी दास ने कुल 187 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। ओडिशा की स्नेहा सोरेन ने 186 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

कैंपल मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में हरियाणा ने नेटबॉल में दोनों स्वर्ण पदक हासिल किए। पुरुषों ने कड़े मुकाबले में केरल को 45-42 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि महिलाओं ने कर्नाटक को 58-52 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

पुरुषों के कांस्य पदक मैच में, जम्मू और कश्मीर और दिल्ली ने 73-73 का रोमांचक मुकाबला खेला और उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया। महिलाओं के कांस्य पदक मैच में, मैच 64-64 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद दिल्ली और तेलंगाना को भी संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

बम्बोलिम के एथलेटिक्स स्टेडियम में, महिला रग्बी 7 की शुरुआत हुई, जिसमें टॉप रैन्क्ड ओडिशा की महिलाओं ने पूल ए के पहले मैच में गोवा पर 52-0 से जीत दर्ज की। फोर्थ रैंकेड केरल ने पूल ए में बिहार को 40-5 से हराया। पूल बी में सेकंड रैन्क्ड महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 48-0 से हराया जबकि पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 38-10 से हराया।

पुरुषों के मैचों में, हरियाणा ने पूल ए में गोवा को 31-0 से हराया। ग्रुप के अन्य मैच में, ओडिशा ने केरल को 15-12 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। पूल बी में पश्चिम बंगाल ने पंजाब को 19-7 से हराया जबकि महाराष्ट्र ने बिहार को 19-12 से हराया।

ये भी पढ़ें : 37वें राष्ट्रीय खेल : भारोत्तोलन में नये राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ दीपाली व प्रशांत ने जीते स्वर्ण पदक

पेड्डेम बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में, महाराष्ट्र के आदर्श अनिल भोईर ने पुरुषों की ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जबकि एसएससीबी के मनु मुरली और महाराष्ट्र के आयुष संजय मुले ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।

महाराष्ट्र की किमाया अमलेश कार्ले, निश्का चिंतामणि काले, ऋचा सागर चोरडिया और संयुक्ता प्रसेन काले ने महिला रिदमिक जिम्नास्टिक टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि जम्मू-कश्मीर ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पदक जीता।

मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम, नावेलिम में खेले जा रहे बास्केटबॉल में कल खेले जाने वाले पुरुष सेमीफाइनल में पंजाब का सामना एसएससीबी से होगा और तमिलनाडु का सामना दिल्ली से होगा। महिला वर्ग में सेमीफाइनल में केरल का मुकाबला तमिलनाडु से और उत्तर प्रदेश का मुकाबला कर्नाटक से होगा।

महत्वपूर्ण परिणाम

नेटबॉल

  • पुरुष फ़ाइनल: हरियाणा ने केरल को हराया – 45-42
  • पुरुष कांस्य पदक: जम्मू और कश्मीर ने दिल्ली से ड्रॉ खेला – 73-73
  • महिला फ़ाइनल: हरियाणा ने कर्नाटक को हराया – 58-52
  • महिला कांस्य पदक: दिल्ली ने तेलंगाना से ड्रॉ खेला – 64-64

भारोत्तोलन

  • महिला 45 किग्रा : स्वर्ण – दीपाली गुरसाले (महाराष्ट्र) – स्नैच – 75 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 90 किग्रा, कुल – 165 किग्रा, रजत – चंद्रिका तरफदार (पश्चिम बंगाल) – स्नैच – 67 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 95 किग्रा, कुल – 162 किग्रा, कांस्य – टी. प्रिया दर्शिनी (तेलंगाना) – स्नैच – 69 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 92 किग्रा, कुल – 161 किग्रा
  • पुरुष 55 किग्रा : स्वर्ण – प्रशांत कोली (एसएससीबी) – स्नैच-115 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क-138 किलोग्राम, कुल-253 किलोग्राम, रजत – मुकुंद अहेर (महाराष्ट्र) – स्नैच – 12 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 137 किग्रा, कुल – 249 किग्रा, कांस्य – एस. गुरु नायडू (आंध्र प्रदेश) – स्नैच-104 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क-126 किलोग्राम, कुल- 230 किलोग्राम
  • महिला 49 किग्रा : स्वर्ण – ज्ञानेश्वरी यादव (छत्तीसगढ़) – स्नैच-80 किग्रा, क्लीन एंड जर्क-101 किग्रा, कुल – 177 किग्रा, रजत – प्रीति (हरियाणा) – स्नैच-81 किग्रा, क्लीन एंड जर्क-100 किग्रा, कुल – 174 किग्रा, कांस्य – झिल्ली डालाबेहेरा (ओडिशा) – स्नैच-76 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क-96 किलोग्राम, कुल-167 किलोग्राम

रग्बी 7एस

  • पुरुष : पूल ए: हरियाणा ने गोवा को हराया – 31-0, ओडिशा ने केरल को हराया – 15-12, हरियाणा ने केरल को हराया – 36-0, ओडिशा ने गोवा को हराया – 14-5, पूल बी: पश्चिम बंगाल ने पंजाब को हराया – 19-7, महाराष्ट्र ने बिहार को बनाया – 19-12, पश्चिम बंगाल ने बिहार को हराया – 24-12, महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया – 29-5

जिमनास्टिक पुरुष ट्रैम्पोलिन : स्वर्ण – आदर्श अनिल भोईर (महाराष्ट्र) – 48.37, रजत – मनु मुरली (एसएससीबी) – 46.70, कांस्य – आयुष संजय मुले (महाराष्ट्र) – 46.12

महिला रिद्मिक जिमनास्टिक : स्वर्ण – महाराष्ट्र – 242.00, रजत – जम्मू एवं कश्मीर – 189.60, कांस्य – हरियाणा – 188.65

बास्केटबाल

  • महिला : पूल ए: केरल ने गोवा को हराया – 89 – 19, उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को हराया – 69-67, पूल बी: कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराया – 62-51, तमिलनाडु ने दिल्ली को हराया – 101-68
  • पुरुष : पूल ए: पंजाब ने गोवा को हराया – 99-71, दिल्ली ने तेलंगाना को हराया – 115-60, पूल बी: तमिलनाडु ने एसएससीबी को हराया – 90-61, केरल ने राजस्थान को हराया- 95 -60

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here