इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले करेगा गेंदबाजी

0
115
साभार : गूगल

लखनऊ। इंग्लैंड ने इकाना स्टेडियम में हो रहे वर्ल्ड कप के 29वे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वर्ल्ड कप का 29वां मैच भारत और गत विजेता इंग्लैंड के बीच हो रहा है।

इस मैच में लखनऊ में रोहित शर्मा 100वें मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। वही इंग्लैंड द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद ने वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में पहली बार पहले बल्लेबाजी करेगा।

ये भी पढ़ें : भारत की छठीं जीत पर निगाह, इंग्लैंड को हर हाल में जीत की दरकार

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं इंग्लैंड और भारत ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके चलते भारत से सूर्यकुमार यादव और शमी ही खेलते दिखेंगे। भारत की ओर से पारी की शुरूआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरे।

दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here