लखनऊ। रविवार को भारत ओर इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच के दौरान इकाना स्टेडियम में अचानक दो मिनट के लिए लाइट बंद कर दी गई और सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की लाइट जला ली तो लगा कि जैसे स्टेडियम में पूरे स्टेडियम में अचानक जुगनू छा गए।
दरअसल यह लेजर शो था जो अंग्रेजों की पारी के पहले ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुआ। इसमें सबसे पहले ग्राउंड की सारी लाइट बुझाकर लेजर लाइट जलाई गई।
इसके साथ वंदे मातरम गीत बजने लगा और डीजे ने लोगों से साथ ही साथ यह गीत गाने की अपील की और देशभक्ति का जो समा बंधा वह देखने योग्य था। कहा जा सकता है कि पूरा स्टेडियम देशभक्ति की गूंज में डूब गया।
वहीं 47 हजार क्रिकेट प्रेमियों ने एक साथ वंदे मातरम गाकर अंग्रेजों की क्रिकेट टीम को मंत्रमुध्य कर दिया। हजारों लोग गीत को गुना गुना रहे थे. सभी मंत्रमुग्ध हुए जा रहे थे। दूसरी ओर आधी अंग्रेज टीम पैवेलियन की राह पकड़ चुकी थी। बताते चले कि भारत के विश्व कप के हर मैच के दौरान यह लेजर शो आयोजित होता है, जिसमें यही प्रक्रिया हर जगह दोहराई जाती है, जो कि काफी आकर्षक होती है।
बताते चले कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इसे बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बताया था. उन्हीं की टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मैक्सवेल को जवाब देते हुए लेजर शो का समर्थन करते हुए इसे शानदार बोला था।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप : भारत ने शानदार छठीं जीत से सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का