लखनऊ। रविवार को विश्वकप के मुकाबले को देखने के लिए और टीम इंडिया के स्टार को देखनें के लिए दर्शकों का जनसैलाब इकाना स्टेडियम में उमड़ पड़ा। दीवानगी का आलम ये थाा कि सब यही सपना देख रहे थे कि लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड के विश्वकप मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा बुमराह और शमी को करीब से देखे।
टीम इंडिया ने दीवाली से पहले जीत का तोहफा देकर दर्शकों की खुशी की दोगुनी
इसी के चलते दर्शकोंं से खचा-खच भरे स्टेडियम में एक पल तो ऐसा लगा कि जैसे पूरा नीला समुद्र उमड़ आया है। दरअसल अधिकतर दर्शक अपने फेवरिट टीम इंडिया के स्टार की नीले रंग की जर्सी पहने दिखे।
इसमें कोई रोहित शर्मा के नाम की जर्सी पहने था तो कोई विराट कोहली, इन्हीं दोनों जर्सी की सबसे अधिक डिमांड रही। वहीं कुछ लोग धोनी की जर्सी मांगते दिखे तो कुछ जगह मोदी जर्सी की मांग भी दिखी। इनमें कई विदेशी दर्शक भी थे जो इंग्लैंड की जर्सी पहने दिखे हालांकि बहुतायत तो टीम इंडिया के दीवानो की रही।
वहीं विश्वकप का यह मुकाबला नवाबी नगरी के लोगों के लिए तब यादगाार पल बन गया जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर लोगों को दीवाली से पहले जीत के रुप में दीवाली का तोहफा दे दिया।
कहा जाये तो पहली बार इकाना स्टेडियम के अंदर वर्ल्ड कप के मुकाबलों में दर्शकों की शत-प्रतिशत संख्या रही। यहां इससे पहले खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप कप के तीन मुकाबलों में स्टेडियम की अधिकतर सीटें खाली रहीं थी।
वहीं रविवार को तो ऐसा लगा कि जैसे 50 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप : भारत ने शानदार छठीं जीत से सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का
बताते चले कि मुकाबले से एक दिन पूर्व देर रात तक टिकट खरीदने की ललक क्रिकेट प्रेमियों में झलक रही थी। वहीं इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-दो पर बने टिकट काउंटर पर मैच के लिए आफलाइन टिकट की बिक्री नहीं हुई।
हालांकि शुक्रवार को यहां सोल्ड आउट का बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन इसके बाद भी शनिवार और रविवार मुकाबले के दिन सुबह दस बजे से ही खेलप्रेमी टिकट मिलने की आस लेकर काउंटर पर पहुंच गए और एक दूसरे से जानकारी हासिल की। हालांकि, जब सभी को पता चला कि अब एक भी टिकट नहीं बचा है तो निराश होकर वापस लौट गए।
वहीं अनगिनत लोग स्टेडियम के बाहर ही डटे रहे और अंदर से आने जाने वाले लोगों से टिकट का मिन्नत करते दिखे मगर उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी।
ये भी पढ़ें : उतर आये सैकड़ो जुगनू, लेजर शो ने बांधा समां, दर्शकों ने गाया वंदेमातरम
यूपीसीए के एक पदाधिकारी बताते हैं कि गुरुवार रात तक सभी टिकट बुक हो चुके थे। इकाना में वनडे मुकाबले पर एक नजर इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 12 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि नौ बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
जीत के बाद दर्शकों ने वंदे मातरम के नारे लगाकर मनाया जीत का जश्न
लखनऊ। टीम इण्डिया ने इंग्लैंड को जैसे ही 100 रन से हराकर जीत का छक्का लगाया। फिर क्या था दर्शक अपनी सीटों से उठकर थिरकने लगे। पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया।
विराट, शमी और बुमराह के समर्थन में क्रिकेट प्रेमी नारे लगाने लगे। इस बीच गानों की धुन पर दर्शकों ने काफी देर डांस कर जश्न मनाया। वहीं जोश में खेल प्रेमियों ने वंदे मातरम के नारे लगाए। वहीं जीत के बाद मैन इन ब्लू ने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर और कई खिलाड़ियो ने दोनों हाथ उठाकर क्रिकेट के दीवानों का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव ने कही ये बात
इससे दर्शकों में उत्साह और भी ज्यादा हो गया। हालांकि कुछ दर्शक मैदान की तरफ आना चाह रहे थे मगर कड़ी सुरक्षा के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका।
खूब बिकी विराट की टी-शर्ट, टीम इंडिया की कैप की भी रही धूम
लखनऊ। अरे भई विराट वाली टी-शर्ट निकालो, खत्म हो गयी। अरे देखो तो, नहीं है भई कह रहा हूं। अरे तुम दो न जितने की भी हो पर मुझे विराट की टी-शर्ट ही लेनी है। यह सवाल- जवाब टीम इंडिया की जर्सी बेचने वालों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच की है।
इकाना स्टेडियम पर रविवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्वकप का मुकाबला दोपहर 2 बजे से था। टीम इंडिया की जर्सी बेचने वाले तीन दिन पहले से यहां जर्सी बेच रहे थे।
विराट कोहली की जर्सी और टीम इण्डिया की कैप की खूब धूम रही। क्रिकेट प्रेमी सिर्फ विराट की ही टी-शर्ट लेने के इच्छुक दिख रहे थे। यहां तक क्रिकेट प्रेमी 200 रुपये की टी-शर्ट 300 से 400 तक खरीदने की बात कर रहे थे। विराट की टी-शर्ट खत्म हो जाने और न मिलने पर दर्शकों चारों ओर ढूंढ रहे थे।