लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरव खन्ना (107) के शतक व कल्पकांत बेहरा (5 विकेट) की गेंदबाजी से चंदन इलेवन ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में लखनऊ क्रिकेट हास्टल को 223 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।
17वीं बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर चंदन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज विशाल लांबा ने 26 रन बनाए। इसके बाद गौरव खन्ना ने 91 गेंदों पर 16 चौके व एक छक्के से 107 रन की शतकीय पारी खेली।
वहीं सौरभ सिंह ने 66 गेंदों पर 14 चौके से 80 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। लखनऊ क्रिकेट हास्टल से सैयद इब्राहीम रजा ने तीन व तुषार सोनी ने दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : सिक्योरिटी हंटर्स ने जीता अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
जवाब में लखनऊ क्रिकेट हास्टल 26.2 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम से एस.लबीब रजा (19) व मो.अर्शलान (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। चंदन इलेवन से कल्पकांत बेहरा ने 4.2 ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। प्रशांत यादव व विकास लांबा को दो-दो विकेट मिले।