यूपी की सब जूनियर बालक हॉकी टीम के ट्रायल में जुटे 185 खिलाड़ी

0
560

लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद देश में हॉकी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इसका प्रमाण इसी से मिल जाता है कि यूपी की सब जूनियर  (अंडर-14) बालक हॉकी टीम के चयन के लिए सीबी गुप्त मैदान में आयोजित ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 185 नौनिहालों ने हिस्सा लिया।

36 खिलाड़ियों का लगेगा कैंप, यूपी की दो टीमें की जाएगी चयनित

यूपी हॉकी के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा आयोजित यह ट्रायल हॉकी ओलंपियन सैयद अली की देख-रेख में किया गया।  सैयद अली ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनित 36 खिलाड़ियों का कैंप 23 मार्च से आयोजित होगा। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की दो टीमों का चयन किया जाएगा।

यूपी की यह टीमें लखनऊ में होने वाली 32वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइमनी सब जूनियर (अंडर-14) बालक हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालक हॉकी टीम का चयन 21 मार्च को

कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी:-

मो.जैद, आकाश, मो.कासन, दानिश खान, मो.समद, जैनुल आब्दीन, समद खान, रौनक आर्या,  लवकुश, मो.अता, (प्रयागराज), आर्यन राय, लकी मौर्या,  (भदोही), अभिषेक राजभर, लकी सिंह, सुजीत पाल, सक्षम सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, अजय कुमार गौड़, निखिलेश कुमार, शिवम यादव, (करमपुर),  वैभव, सुल्तान, (लखनऊ), अरिंदम तिवारी (देवरिया), समर, धीरज यादव, राजा, (रायबरेली), अभिषेक कुमार सिंह, करन गुप्ता (वाराणसी), अब्दुल रहमान, मो.कैफ, अबू उजेफा, (प्रतापगढ़), कमलेश कुमार, ऋषभ सिंह (गाजीपुर), वंश गिरि (मेरठ), अभिषेक कुमार यादव (गाजियाबाद), माज अहमद (बाराबंकी)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here