67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक में उत्तर प्रदेश विजेता

0
574

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में गत 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित बालक अंडर-17 राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता में शनिवार देर शाम पोलो ग्राउंड, श्रीनगर के इंडोर हाल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 3-2 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया।

उत्तर प्रदेश के सेंटर ब्लॉकर मोहम्मद सलमान को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया। इसके पूर्व लीग के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने सीआईएससीई को 2-0, राजस्थान को 2-1 व तेलंगाना को 2-0 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में दम दिखाने को तैयार आदित्य मकोरवाल

प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-0 से, क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 3-0 से और सेमीफाइनल में मेजबान जम्मू कश्मीर को 3-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई।

फाइनल के पहले दोनों सेट राजस्थान की टीम जीत चुकी थी उसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर राजस्थान को 3 – 2 हराकर विजय प्राप्त की।

उत्तर प्रदेश स्कूली वालीबाल टीम की इस उपलब्धि पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डा. महेंद्र देव, प्राचार्य डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान भगवती सिंह के साथ शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी।

उत्तर प्रदेश अंडर-17 बालक टीम

आरव लाटियान (कप्तान), मोहम्मद सलमान, दिपांशु, सूर्यकांत राय, हर्षित यादव, मोहम्मद अनस, आदर्श राय, योगेंद्र सिंह, आदित्य गुप्ता, अभिषेक यादव, निखिल सिंह व समीर। टीम कोच – नीरज राय, टीम मैनेजर – अरविंद कुमार सिंह ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here