लखनऊ के जानकीपुरम स्थित ब्राइट वे कॉलेज में 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि कमांडिंग ऑफिसर विंग कमॉन्डर प्रवीण तिवारी के साथ जूनियर वारंट ऑफिसर शेर सिंह यादव डायरेक्टर डॉ मीरा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल पूनम मिश्रा , केयर टेकर ऑफिसर एहतेशाम ताहिर और अनिकेत शर्मा मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से समां बांध दिया।
ये भी पढ़ें : भारतीय ब्राह्मण एकता फाउंडेशन की बैठक आयोजित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विंग कमांडर प्रवीण तिवारी ने तमाम कैडेट्स को मोटिवेट किया, उन्होंने कहा कि एनसीसी का मतलब सिर्फ बिना एक्जाम पास कर एसएसबी में पहुंचना नहीं बल्कि जीवनशैली को अनुशासित और जिम्मेदारी से परिपूर्ण बनाना है,
छात्र जब जीवन में जिम्मेदारी के प्रति सचेत और अनुशासित होता है तो भविष्य में नए नए आयामों को छूता है। इस दौरान उन्होंने तमाम एनसीसी कैडेट्स को ए-सर्टिफिकेट प्रदान किए और उनके भविष्य के लिए मंगलकामना की।